साइबर अपराध को लेकर लोग सजग होने लगे तो अब हनीट्रैप का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये हसीनाएं शिकार फंसा रही हैं प्रत्यक्ष रूप से भी नजदीकियां बढ़ाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। मधुर बातों में फंसाकर कथित हसीनाएं खूब ठगने का काम कर रही है। जिले में कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जिनमें लोग पुलिस से भी शिकायत करने नहीं पहुंचते। ब्लैकमेलिंग के धंधे में जुड़ी युवतियां लोगों को दूसरे तरीके से भी फंसा रही हैं। नजदीकियां बढ़ाकर दोस्ती की जाती है और फिर वीडियो बना ली जाती है। वायरल करने या दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर रुपये ऐंठ लिया जाता है।
केस नंबर - एक
जिले के एक नामी खिलाड़ी को एक युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ा। कुछ दिनों दोस्ती के बाद युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूत्रों की मानें तो खिलाड़ी को फजीहत से बचने की एवज में 20 लाख रुपये से ज्यादा देने पड़े थे। उक्त युवती ने रकम लेने के बाद समझौता किया।
केस नंबर - दो
नूरपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट-होटल मालिक की एक युवती ने अपने साथ अश्लील वीडियो बना ली थी। जिसे वायरल करने और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई। बाद में उस व्यक्ति को औने पौने दाम में अपना होटल बेचकर यहां से भागना पड़ा। तब कहीं जाकर उसका पीछा छूटा।
केस नंबर - तीन
चांदपुर चुंगी के पास भी एक दुकानदार से एक युवती ने नजदीकियां बढ़ाकर वीडियो बना ली थी। बाद में युवती ने दस लाख रुपये उक्त दुकानदार से वसूले थे। उक्त युवती एक गिरोह से जुड़ी हुई थी। जोकि लोगों को लड़कियों के माध्यम से फंसाकर समझौता कराने और रुपये ऐंठने का काम करता है।
केस नंबर - चार
जिले के एक थाने में तैनात रहे दरोगा को भी आशिक मिजाजी भारी पड़ी थी। हाईवे की एक चौकी पर तैनाती के दौरान एक युवती ने उनसे नजदीकियां बढ़ा ली थीं। बाद में युवती ने मामला खोल दिया। काफी जद्दोजहद के बाद उक्त दरोगा ने बिना किसी को बताए साढ़े तीन लाख रुपये देकर पीछा छूूटाया था।
यह भी पढ़ें: मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात