गोपीगंज। सूरत में कार्यरत नगर के सराय मोहाल निवासी एक युवक को गुरुवार को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिला कर लूट लिया। रियाज अहमद नामक 25 वर्षीय युवक पिछले कुछ वर्षों से सूरत में कार्यरत था और ईदमिलादुन्नबी पर घर लौट रहा था।
कुछ लोगों ने कालीदेवी मोहाल के पास अचेत हाल में रियाज अहमद को देख कर शासन की 108 इमरजेंसी सेवा को फोन किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने अचेत युवक को गोपीगंज राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे ज्ञानपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान जेब से मिले कागजों की मदद से युवक के परिजनों को खबर की गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह सूरत में काम करता था और त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहा था। मिर्जापुर में किसी ट्रेन से उतरने के बाद गोपीगंज लौट रहा था कि रास्ते में उसे जहरखुरानों ने लूट लिया। घर वालों के अनुसार उसके पास दो अटैची और हजारों रुपये नगदी थे जो गायब हो चुके हैं।