बस्ती। शहर के अस्त-व्यस्त चौराहों के कायाकल्प की पहल रंग लाई। उद्योगपतियों ने प्रमुख 10 चौराहों को विकसित और संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम डॉ. राजशेखर से मिलकर प्रस्ताव पर सहर्ष सहमति व्यक्त की। इस प्रस्ताव से गदगद डीएम ने ईओ नगरपालिका को तदनुसार अनुपालन करते हुए आगामी 20 सितंबर तक कार्रवाई पूरी करें, ताकि अक्टूबर के अंत तक चौराहे का कायाकल्प हो जाए।
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव एचसी शुक्ला और गोपाल गुप्ता की सराहना करते हुए डीएम ने बताया कि आगामी 10 वर्षों तक के लिए उन्हें गोद दिया जाएगा। इस प्रस्ताव का सूत्रपात नौ जुलाई को उद्योगबंधु की बैठक के दौरान चौराहों को गोद लेकर विकसित करने का आग्रह किया था। उद्योगपतियों को शहर के ऐसे 10 चौराहों की सूची दी गई थी। जिसके हिसाब से यह शुरुआत की जा रही है। डीएम ने बताया कि इस निवेश के बदले संबंधित फर्म/इंडस्ट्रीज को उस चौराहे पर नाम प्रदर्शित करने की अनुमति होगी।
इस तरह किया बंटवारा
शहर के चौराहों को खूबसूरत बनाने की इस मुहिम में पांच बड़े प्रतिष्ठानों/उद्योगपतियों ने अपने ऊपर जिम्मा उठाया है। अकेले वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने प्रमुख पांच चौराहों को विकसित करने का जिम्मा लिया है। इसमें फव्वारा तिराहा, शास्त्री चौक, कंपनी बाग, नेहरू तिराहा और दक्षिण दरवाजा शामिल है। इसके अलावा होरा मोटर्स ने दो और एरोटेक इंटरप्राइजेज, विकींज इंडिया लिमिटेड और सिंह पेपर प्रोडक्ट एंड प्रिंटर्स ने एक-एक चौराहे को चमकाने का जिम्मा लिया है।
कैसे करेंगे कायाकल्प
चौराहे और ट्रैफिक पोस्ट का सुंदरीकरण।
एलईडी लाइट्स लगाना।
सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराना।
सार्वजनिक संबोधन को ध्वनि विस्तारक सिस्टम।
हरित पट्टी विकसित करने और पौधरोपण ।
अन्य आवश्यक कार्य जो नजरअंदाज रहा।
बस्ती। शहर के अस्त-व्यस्त चौराहों के कायाकल्प की पहल रंग लाई। उद्योगपतियों ने प्रमुख 10 चौराहों को विकसित और संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम डॉ. राजशेखर से मिलकर प्रस्ताव पर सहर्ष सहमति व्यक्त की। इस प्रस्ताव से गदगद डीएम ने ईओ नगरपालिका को तदनुसार अनुपालन करते हुए आगामी 20 सितंबर तक कार्रवाई पूरी करें, ताकि अक्टूबर के अंत तक चौराहे का कायाकल्प हो जाए।
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव एचसी शुक्ला और गोपाल गुप्ता की सराहना करते हुए डीएम ने बताया कि आगामी 10 वर्षों तक के लिए उन्हें गोद दिया जाएगा। इस प्रस्ताव का सूत्रपात नौ जुलाई को उद्योगबंधु की बैठक के दौरान चौराहों को गोद लेकर विकसित करने का आग्रह किया था। उद्योगपतियों को शहर के ऐसे 10 चौराहों की सूची दी गई थी। जिसके हिसाब से यह शुरुआत की जा रही है। डीएम ने बताया कि इस निवेश के बदले संबंधित फर्म/इंडस्ट्रीज को उस चौराहे पर नाम प्रदर्शित करने की अनुमति होगी।
इस तरह किया बंटवारा
शहर के चौराहों को खूबसूरत बनाने की इस मुहिम में पांच बड़े प्रतिष्ठानों/उद्योगपतियों ने अपने ऊपर जिम्मा उठाया है। अकेले वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने प्रमुख पांच चौराहों को विकसित करने का जिम्मा लिया है। इसमें फव्वारा तिराहा, शास्त्री चौक, कंपनी बाग, नेहरू तिराहा और दक्षिण दरवाजा शामिल है। इसके अलावा होरा मोटर्स ने दो और एरोटेक इंटरप्राइजेज, विकींज इंडिया लिमिटेड और सिंह पेपर प्रोडक्ट एंड प्रिंटर्स ने एक-एक चौराहे को चमकाने का जिम्मा लिया है।
कैसे करेंगे कायाकल्प
चौराहे और ट्रैफिक पोस्ट का सुंदरीकरण।
एलईडी लाइट्स लगाना।
सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराना।
सार्वजनिक संबोधन को ध्वनि विस्तारक सिस्टम।
हरित पट्टी विकसित करने और पौधरोपण ।
अन्य आवश्यक कार्य जो नजरअंदाज रहा।