लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Wife and sister-in-law hatched conspiracy to young man murder in deoria

Deoria Murder: बीवी और साली ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश, इस वजह से दोस्तों से मिलकर कराई थी हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया। Published by: vivek shukla Updated Thu, 02 Jun 2022 10:13 AM IST
सार

मृतक युवक का इधर कुछ दिनों से दूसरी पत्नी से तकरार चल रहा था। उसकी साली की नजदीकियां घर आने जाने वाले एक युवक से बढ़ गई थी। यह बात मृतक को खटकने लगी थी। इसको लेकर अक्सर तकरार हुआ करता था। इसी बात को लेकर बीवी और साली ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।

Wife and sister-in-law hatched conspiracy to young man murder in deoria
मृतक की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देवरिया जिले के मदनपुर गोला में परिवार के साथ छत पर सो रहे युवक अली मोहमद की हत्या का राजफास हो गया है। एसओजी की टीम ने हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर ली है। मामले में युवक की बीवी और साली ने मिलकर उसकी हत्या का षडयंत्र रचा था। उन्होंने अपने दो दोस्तों से अली की हत्या करवाया।  हत्या के बाद असलहे को साली ने छुपा दिया था। इस मामले में एसओजी टीम ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।


मदनपुर गोला निवासी अली मोहम्मद (31) ने दो शादियां कर रखी थी। इसमें से पहली शादी से रिश्ता टूट चुका है, जबकि दूसरी पत्नी की बहन भी युवक के घर ही रहती थी। वह सोमवार की रात में छत पर सोया था। इसी दौरान बदमाशों ने उसके कनपटी पर गोली मार दी थी। खुलासे में जुटी एसओजी को बुधवार की रात में मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए अहम सुराग मिल गया।


पुलिस ने दूसरी पत्नी और उसकी बहन सहित दो अन्य गोरखपुर जनपद निवासी युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान कुछ समय तक तो आरोपी पुलिस को चकमा देते रहे। लेकिन पुलिस के सवालों का जवाब देने में उलझ गए।

पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक युवक का इधर कुछ दिनों से दूसरी पत्नी से तकरार चल रहा था। उसकी साली की नजदीकियां घर आने जाने वाले एक युवक से बढ़ गई थी। यह बात मृतक को खटकने लगी थी। इसको लेकर अक्सर तकरार हुआ करता था।

इसी बात को लेकर बीवी और साली ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। घटना के दिन दूसरी पत्नी और साली ने दो युवकों को बुलाया। दोनों दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और युवक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी ने असलहा उसकी साली को छिपाने के लिए दे दिया।

साली ने असलहे को घर के अंदर छिपा दिया। सीओ जिलाजीत ने बताया कि घटना का खुलासा कर दिया गया है। प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed