{"_id":"6154d9128ebc3e62906b3e4d","slug":"basti-mother-in-law-s-murder-by-beating-her-with-a-stick-daughter-in-law-refused","type":"story","status":"publish","title_hn":"बस्ती : डंडे से पीटकर सास की हत्या, बहू का इनकार, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बस्ती : डंडे से पीटकर सास की हत्या, बहू का इनकार, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाल्टरगंज (बस्ती)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 30 Sep 2021 02:52 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस की पूछताछ में बहू ने बताया कि आम के पेड़ से टकराकर सिर में चोट लगी है जबकि पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों का कहना है कि बहु ने उसे लाठी डंडे से मारकर घायल किया जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव में सास-बहू के झगड़े में हुई मारपीट के दौरान 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बहू को हिरासत में ले लिया है। घटना बुधवार देर रात सवा 10 बजे की बताई जा रही है। घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग कहीं गए हुए थे।
पुलिस के अनुसार गांव की 55 बर्षीय इंद्रवती पत्नी स्व हरिराम को उसकी बहू ने मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल इंद्रावती को जिला अस्पताल ले गई जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि घटना के सम्बंध में आरोपित 26 वर्षीय माधुरी पत्नी सिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह एवं थानाध्यक्ष वाल्टरगंज मौके पर पहुंचे एवं दोनों के बीच हुए विवाद की वजह के बारे में अगल-बगल के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ में बहू ने बताया कि आम के पेड़ से टकराकर सिर में चोट लगी है जबकि पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों का कहना है कि बहु ने उसे लाठी डंडे से मारकर घायल किया जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।