बरेली। यूजीसी द्वारा कराई जा रही नेट परीक्षाओं में बुधवार को दो पालियों में 23 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इस दौरान जहां प्रथम पाली में कंप्यूटर साइंस समेत 16 विषयों के अंतर्गत परीक्षाएं आयोजित हुईं। वहीं, दूसरी पाली में सात विषयों के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया गया।
एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आईडीजेड दोहना मेें प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, क्रिमिनोलाजी, ह्यमन राइट, सोशल वर्क, उर्दू, ज्योतिष, जर्मन आदि 16 विषयों के अंतर्गत 363 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें 293 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। दूसरे शिफ्ट में मैनेजमेंट के विभिन्न विषयों समेत दर्शन शास्त्र और फिजिकल एजूकेशन के सात विषयों की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान 729 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमेें 585 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। ब्यूरो
बरेली। यूजीसी द्वारा कराई जा रही नेट परीक्षाओं में बुधवार को दो पालियों में 23 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इस दौरान जहां प्रथम पाली में कंप्यूटर साइंस समेत 16 विषयों के अंतर्गत परीक्षाएं आयोजित हुईं। वहीं, दूसरी पाली में सात विषयों के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया गया।
एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आईडीजेड दोहना मेें प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, क्रिमिनोलाजी, ह्यमन राइट, सोशल वर्क, उर्दू, ज्योतिष, जर्मन आदि 16 विषयों के अंतर्गत 363 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इसमें 293 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। दूसरे शिफ्ट में मैनेजमेंट के विभिन्न विषयों समेत दर्शन शास्त्र और फिजिकल एजूकेशन के सात विषयों की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई। इस दौरान 729 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमेें 585 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। ब्यूरो