सीबीगंज। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पैतृक गांव टियूलिया को आवास विकास परिषद जल्द ही स्मार्ट सिटी जैसा विकसित करेगा। योजना तो यह बनी है कि यह इलाका नोएडा की तर्ज पर विकसित किया जाए। आवास विकास परिषद ने इसके लिए आधुनिक आवासीय प्रोजेक्ट बनाया है और इसके तहत गांव में पीपीपी मॉडल में करीब 280 एकड़ जमीन किसानों से खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संतोष गंगवार के साथ परिषद के अफसरों ने शनिवार शाम किसानों से सीधा संवाद कर उन्हें इस परियोजना की जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के गांव ट्यिूलिया और आसपास की जमीन पर आवास और व्यवसायिक कॉलोनी विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए आवास विकास परिषद ने करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए धारा 28 भी जारी कर दी है। इसके तहत अब किसानों से सहमति पत्र लेना है। करीब तीन सौ किसान इस चिह्नित जमीन से जुड़े हैं। यह प्रोजेक्ट नई अर्जन नीति के तहत लाया जाना है। इसके लिए शासन और विभाग ने अनुमति दे दी है। अब सिर्फ किसानों को पहल करना है। आवास विकास परिषद एक्सईएन राजीव कुमार अधीनस्थों के साथ ट्यिूलिया गांव पहुंचे और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में किसानों से सीधा संवाद किया और योजना बताई।
जूनियर हाई स्कूल विद्यालय परिसर में हुई पंचायत में किसानों को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने भी कहा यह योजना किसानों के हित में है। किसान सोच समझ कर अपना फैसला लें, इससे किसानों के साथ ही गांव का विकास भी होगा। कुछ किसानों ने अपनी सहमति भी दी। मंत्री ने बताया कि प्रभावित किसानों के परिवार का भरण पोषण करने के लिए न्यूनतम मजदूरी शासनादेश के अनुसार आवास विकास देगा। इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद गंगवार, बाबू राम, विनोद कुमार, प्रमोद, चंद्रसेन, महेंद्र दिवाकर, हरीपाल समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
सीबीगंज। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पैतृक गांव टियूलिया को आवास विकास परिषद जल्द ही स्मार्ट सिटी जैसा विकसित करेगा। योजना तो यह बनी है कि यह इलाका नोएडा की तर्ज पर विकसित किया जाए। आवास विकास परिषद ने इसके लिए आधुनिक आवासीय प्रोजेक्ट बनाया है और इसके तहत गांव में पीपीपी मॉडल में करीब 280 एकड़ जमीन किसानों से खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संतोष गंगवार के साथ परिषद के अफसरों ने शनिवार शाम किसानों से सीधा संवाद कर उन्हें इस परियोजना की जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के गांव ट्यिूलिया और आसपास की जमीन पर आवास और व्यवसायिक कॉलोनी विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए आवास विकास परिषद ने करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए धारा 28 भी जारी कर दी है। इसके तहत अब किसानों से सहमति पत्र लेना है। करीब तीन सौ किसान इस चिह्नित जमीन से जुड़े हैं। यह प्रोजेक्ट नई अर्जन नीति के तहत लाया जाना है। इसके लिए शासन और विभाग ने अनुमति दे दी है। अब सिर्फ किसानों को पहल करना है। आवास विकास परिषद एक्सईएन राजीव कुमार अधीनस्थों के साथ ट्यिूलिया गांव पहुंचे और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में किसानों से सीधा संवाद किया और योजना बताई।
जूनियर हाई स्कूल विद्यालय परिसर में हुई पंचायत में किसानों को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने भी कहा यह योजना किसानों के हित में है। किसान सोच समझ कर अपना फैसला लें, इससे किसानों के साथ ही गांव का विकास भी होगा। कुछ किसानों ने अपनी सहमति भी दी। मंत्री ने बताया कि प्रभावित किसानों के परिवार का भरण पोषण करने के लिए न्यूनतम मजदूरी शासनादेश के अनुसार आवास विकास देगा। इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद गंगवार, बाबू राम, विनोद कुमार, प्रमोद, चंद्रसेन, महेंद्र दिवाकर, हरीपाल समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।