बरेली। महिला सुरक्षा के सरकारी दावों के बीच अगर कोई महिला अधिकारी असुरक्षा जताए तो चौंकना लाजिमी है। शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें महिला अधिकारी ने अश्लील नीयत से पीछा करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
जिले में तैनात एक महिला अफसर ने धारा 154 (घ) के तहत कराई गई रिपोर्ट में एसएसपी को संबोधन किया है। जिक्र किया है कि आईजीआरएस द्वारा छद्म नाम से डाक के जरिये संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री को उनके बारे में जो शिकायत की गई है वह आपको अग्रसारित हुई है। उसके बारे में रिपोर्ट करानी है कि यह एक महिला के गरिमापूर्ण जीवन के विरुद्ध है। यह स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है और उनके द्वारा किए जा रहे निष्पक्ष शासकीय कार्य में बाधा भी है। उनके पति और पारिवारिक जीवन के प्रति संज्ञेय अपराध है। उनकी ओर से मामला दर्ज कर विवेचना हो और उस अपराधी को सामने लाकर सजा दिलाई जाए। कहा कि उन्हें शक है कि यह व्यक्ति शारीरिक शोषण के लिए अश्लील नियत से उनका पीछा कर रहा है। महिला अधिकारी की ओर से दिए पत्र पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामले में अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।