बरेली। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अर्बन हाट में बनाए गए नामांकन केंद्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब नामांकन के दौरान शुक्रवार को एक सीलिंग फैन टूटकर निर्वाचन अधिकारी के ऊपर गिर गया। वे बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोट आई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन की व्यवस्था अर्बन हाट में कराई गई है। निर्वाचन अधिकारियोें के बैठने का इंतजाम हाट में बनी दुकानों में कराया गया है। अर्बन हाट की छोटी-छोटी दुकानों में गर्मी से बचने को सीलिंग फैन टांगे गए हैं।
नामांकन के दूसरे दिन छत के कुंडे में टंगा एक पंखा टूटकर धड़ाम से जा गिरा। उस दौरान वहां निर्वाचन अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी उमेश द्विवेदी बैठे हुए थे। गनीमत रही कि पंखा उनके ठीक ऊपर न गिरकर उनको छूते हुए सामने की ओर गिरा। इससे उनके चेहरे व नाक पर हल्की चोंटे आईं। इस घटना के बाद नामाकंन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।