बांदा। ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर चौतरफा मची हायतौबा के बीच चित्रकूटधाम मंडल से ये सरकारी खबरें मिली हैं कि यहां चारों जिलों बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। डिमांड से ज्यादा उपलब्धता है।
तीन जनपदों में आज से 18 घंटे तक के लिए ऑक्सीजन का बैकअप उपलब्ध है। महोबा और चित्रकूट में क्रमश: दो और एक घंटे का बैकअप है। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह मंडल के चारों जिलों में रोजाना ऑक्सीजन की कमी की समीक्षा कर रहे हैं। रविवार (9 मई) के ऑक्सीजन आंकड़े जारी करते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि चारों जिलों बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा में कुल 1581.2 क्यूबिक मीटर आक्सीजन की मांग रही। इसके अलावा मंडल मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज में 2100 मांग के सापेक्ष 1561 क्यूबिक मीटर उपलब्धता रही, जबकि मेडिकल कॉलेज को छोड़कर चारों जिलों में 2018.5 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन मुहैया थी।
यानि चारों जिलों में मांग से 437 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन ज्यादा उपलब्ध रही। आयुक्त ने चारों जिलों में 1470 क्यूबिक मीटर आक्सीजन की खपत बताई है। मंडलायुक्त के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में 17 घंटे और बांदा जनपद में 18 घंटे के लिए (बैकअप) ऑक्सीजन उपलब्ध रही। हमीरपुर में आठ घंटे का बैकअप रहा। अलबत्ता महोबा में मात्र दो घंटे और चित्रकूट में सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बैकअप बताया गया। मंडलायुक्त ने यह रिपोर्ट प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजी है।
मंडल में रविवार को ऑक्सीजन की मांग और उपलब्धता (क्यूबिक मीटर प्रतिदिन)---
जनपद मांग उपलब्धता
मेडिकल कॉलेज 2100 1561
बांदा 190 155
चित्रकूट 500 167.5
महोबा 439.2 1244
हमीरपुर 452 452
योग- 3681.2 3579.5
बहत्तर घंटे में 1777 होम आइसोलेट
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मंडल में बीते 72 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आने वाले 1777 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें 695 शहरी और 1082 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। सबसे ज्यादा 742 संक्रमित चित्रकूट जिले के हैं। बांदा में 575, महोबा में 254 और हमीरपुर में 206 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बीते 72 घंटों के दौरान मंडल के चारों जिलों में होम आइसोलेशन वाले 1096 कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट बांटी गई। यह लक्षण युक्त मरीज हैं। (संवाद)