बलरामपुर पुलिस ने सोमवार देर रात गोकशी के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में भागते समय एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
आरोपियों के पास से पुलिस को कट्टा, कारतूस ,मांस और गौ हत्या में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद हुआ है। विदित हो कि ग्राम मचलपुर घाट में गोकशी की घटना हुई थी। जिसका मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज करवाया गया था।
आरोपी दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू निवासी अमीन पुरवा, थाना सादुल्लाह नगर, साजिद अली उर्फ चिनकाऊ पुत्र जैनुउला निवासी अचलपुर घाट, सैदुल रहमान उर्फ फैज उर्फ फैजू निवासी गडरिया मजरा इटई रामपुर थाना उतरौला और सरातुल्लाह पुत्र चीनी निवासी अमीन पुरवा थाना सादुल्लाह नगर सोमवार शाम चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने पर भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर आर के सरोज के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। वह बाल-बाल बच गये।
पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई फायरिंग में दीन मोहम्मद और साजिद अली के पैर में गोली लगी जिसमें वह दोनों घायल हो गए जबकि अन्य दो भागने में सफल रहे। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सादुल्लाह नगर भेजा गया है बाकी की तलाश जारी है।
पुलिस को मौके से दो अदद तमंचा, एक मिस कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर, एक बोरी में गौमांस और बांट माप तथा तराजू, 2 बांका और 2 छुरी बरामद हुई हैं।