विज्ञापन

बलरामपुर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

सपा नेता की हत्या से आक्रोश: समर्थकों की धमकी 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी न हुई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे

तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तथा सपा नेता फिरोज पप्पू की मंगलवार देर रात घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद सपा समर्थन आक्रोशित हैं। उन्होंने एलान किया है कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस फिरोज को सीएचसी तुलसीपुर ले आई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात में ही समर्थकों की भारी भीड़ जुटता देख पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद भारी सुरक्षा के बीच शव को तुलसीपुर ले जाया गया।

क्षेत्र में आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। विदित हो कि वर्तमान समय में फिरोज पप्पू की पत्नी कहकशां फिरोज नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष हैं। करीब दो माह पूर्व फिरोज ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।

इसके पहले उन्होंने पंचायत चुनाव में सक्रियता दिखाते हुए अपने करीबी मुशीर पप्पू की भाभी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिताया था। फिरोज पप्पू हिंदू तथा मुस्लिम दोनों वर्गों में काफी लोकप्रिय थे। लोकसभा चुनाव 2014 में वह कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके थे। उनकी हत्या से समर्थकों में भारी आक्रोश है।
... और पढ़ें

बलरामपुर: पुलिस मुठभेड़ में ग्राम प्रधान की हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

महाराजगंज तराई बलरामपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के रूप नगर गांव में गत 26 दिसंबर को दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में नामजद चार अभियुक्तों में से 3 को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज तराई अशोक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात करीब 11:00 बजे घटना में शामिल अभियुक्त शिवनारायण यादव उर्फ इस्वी यादव को खरझार पहाड़ी नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।

खुद के बचाव में बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से शिवनारायण घायल हो गया है। उसके दाहिने पैर के निचले हिस्से में गोली लगी है। शिवनारायण को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

शिवनारायण की निशानदेही पर घटना में शामिल उसके भाई रामनारायण व श्याम नारायण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
... और पढ़ें

बलरामपुर: पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई अस्पताल में भर्ती

महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम रूपनगर के वर्तमान प्रधान राधेश्याम वर्मा उर्फ मिठाई लाल की बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटना में मिठाई लाल का चचेरा भाई मनीष उर्फ कल्लू भी घायल हो गया।

घटना का कारण पुरानी चुनावी रंजिश बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रूपनगर के वर्तमान प्रधान मिठाई लाल रविवार दोपहर में अपने गन्ने के खेत से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला कर मार डाला।

मिठाई लाल के पीछे उनका चचेरा भाई कल्लू बाइक से आ रहा था। घटना को देखकर वह भागने लगा और बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि मिठाई लाल की गोली मारकर हत्या की गई है वहीं कुछ लोग इसे नुकीले हथियार से मारने की बात कर रहे हैं। हालांकि अभी किसी ने ना तो थाने में कोई तहरीर दी है और ना ही यह बता पा रहे हैं कि हत्या किस हथियार से की गई है।

कल्लू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे सीओ राधा रमन सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
... और पढ़ें

Balrampur News: चाकू की नोंक पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 70 हजार रुपये की लूट

बलरामपुर के रेहरा बाजार के स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखास बाजार में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर संचालक से 70 हजार रुपया लूट लिया। फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना का जायजा लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

पीड़ित ओंकार सिंह बब्लू ने बताया कि सोमवार को वह 10.30 बजे ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे थे तभी दुकान के सामने दो बाइकों पर सवार चार लोग आकर रुके। उसमें से एक आदमी केंद्र में घुसा और हमसे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहा तभी वहां उसका दूसरा साथी भी आ गया। उसने पीछे का दरवाजा बंद कर दिया।

दो अन्य लोग जो बाहर खड़े थे इसी बीच वह भी अंदर आ गए और दुकान का शटर गिरा दिया। इन लोगों ने चाकू दिखाकर कहा कि हम लूट करने आए हैं, सारा पैसा दे दो। बदमाशों ने चाभी लेकर दराज में रखा 70 हजार रुपया और दो मोबाइल लूट लिया। चारों बदमाश मुझे कमरे में बंद कर बाहर से शटर गिराकर चले गए।

पीड़ित ने कंप्यूटर से कई लोगों को घटना के संबंध में मैसेज कर जानकारी दी। सूचना पाकर आसपास के अन्य दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और मुझे बाहर निकाला। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट से बाजारवासियों व दुकानदारों में दहशत फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर मौके पर एसपी राजेश कुमार सक्सेना, सीओ उतरौला उदयराज सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रेहरा बाजार अजय कुमार पांडेय, सादुल्लाहनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।

एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित से पूछताछ की। एसपी ने मातहतों को निर्देश दिया है कि शीघ्र घटना का राजफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए।
... और पढ़ें
घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी। घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी।

Balrampur News: एक करोड़ रुपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को इनाम

बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक तस्कर को सात किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वह भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी से होते हुए आ रहा था।

प्रदेश स्तर पर अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब व हुक्काबार की रोकथाम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  बलरामपुर जिले की कोतवाली जरवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अभियुक्त राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद दांग, राष्ट्र नेपाल को 7.967 किग्रा. चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी रास्ते से होते हुए बघेल खंड चौराहे की तरफ से आ रहा था। शक होने पर पुलिस द्वारा रोककर उसकी तलाशी ली गई जिससे उसके पीठ पर लदे पिट्ठू बैग में रखी चरस बरामद हुई।

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया है।
... और पढ़ें

Honour Killing: ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ गईं दो जिंदगियां, फांसी के फंदे से लटके मिले शव

स्थानीय नगर के देवी पाटन गांव में फिर प्रेम प्रसंग में दो जिंदगियां ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ गईं। एक ही बाग में फांसी के फंदे से लटके युवक और युवती के शव की जानकारी होते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ प्रभारी निरीक्षक घंटो जांच में जुटे रहे। मृतक गोरखनाथ (20) की माता श्याम राजी ने बताया उनका बेटा मुंबई में रहकर काम करता था और घर की आजीविका चलाता था। वह अभी 10 दिन पहले ही मुंबई से आया था उसके सभी भाई अभी छोटे और दो शादी योग्य बहनें भी हैं।

इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी घर के ठीक सामने ही सजी है। जहां रात करीब 10:00 बजे तक उसने लोगों में प्रसाद वितरण किया और किसी का फोन आने पर कहीं जाने लगा खाना खाने के लिए रोकने पर उसने बताया कि अभी वापस आ रहा है परंतु देर रात उसके फांसी पर लटके होने की सूचना मिलने उसकी लाश मिली। प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार करते हुए कहती हैं एक बिरादरी का ना होने के कारण हम शादी के लिए तैयार नहीं थे और हत्या होने की बात भी स्वीकार करती हैं। वहीं उसी गांव में घर से थोड़ी ही दूर में उषा (18) पुत्री राम कुमार का शव भी उसी बाग में पेड़ पर लटकता हुआ मिला।

मृतक उषा की चाची यशोदा ने बताया घर में उसके चाचा भाई आदि सभी रहते थे परंतु वह किसी की बात नहीं सुनती थी। वह शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी उन्होंने बताया की रात में जन्माष्टमी की झांकी देखकर हम लोग आए और वो वहीं रुक गई थी। हम सभी को सुबह घटना की जानकारी हुई 

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना सीओ कुंवर प्रभात सिंह और प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह घटना की जांच में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जांच हो रही है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है पीएम रिपोर्ट और अन्य तहकीकात के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया तहकीकात में प्रेम प्रसंग होने का मामला प्रकाश में आया है। जो कि काफी समय पूर्व से चल रहा था। लड़की के परिजनों ने बताया जन्माष्टमी के कार्यक्रम के बाद दोनों गायब हो गए फिर उनकी लाश मिली है। अभी आत्महत्या की तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तहकीकात पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
... और पढ़ें

Balrampur: बेटा ही निकला मां का हत्यारा, निरवंशी कहने पर लाठी से मां को उतारा था मौत के घाट

बलरामपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर गांव में बीते दिनों हुई महिला की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला को उसके ही बेटे ने सिर पर लाठी मारकर मौत के घाट उतारा था। महिला द्वारा निर्वंशी कहने पर बेटे ने गुस्से में ये वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पूर्व में नामजद किए गए चार आरोपी बेकसूर निकले हैं।

विदित हो कि गत चार अगस्त को रघवापुर निवासी प्रेम नारायण की पत्नी प्रेमा देवी (50) का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था। मृतका के सिर पर चोट के निशान थे। प्रेम नारायण ने भूमि विवाद का हवाला देते हुए गांव के ही बैजनाथ, भगवती गिरि, लवकुश तथा संजय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन घटना के समय उस स्थान के आसपास भी नहीं पाई गई। इस पर पुलिस ने अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की।

पुलिस ने प्रेमा के बेटे नंदलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। नंदलाल ने बताया कि उसके कोई संतान नहीं है। मां बार-बार निर्वंशी होने का ताना देती थी। तीन अगस्त को घर में दूध फटने पर मां-बेटे में कहासुनी हुई थी। तभी नंदलाल ने गुस्से में मां के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। उसने परिजनों से हत्या की बात छिपा ली थी।

एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की निशानदेही पर कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज की टीम ने घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली है। केस दर्ज कर आरोपी नंदलाल को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। जबकि पूर्व में नामजद किए गए चारों आरोपी बेकसूर साबित हो गए हैं।
... और पढ़ें

Balrampur: जंगल में फैक्टरी लगाकर बनाए जा रहे थे अवैध असलहे, पुलिस ने बरामद किए 12 बोर के सात तमंचे

आरोपी बेटे के साथ मौजूद एएसपी नम्रता श्रीवास्तव तथा पुलिस टीम।
जंगल में फैक्ट्री डालकर अवैध असलहा बनाने का भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने छापा मारकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से सात तैयार 12 बारह बोर तमंचा, तीन अर्द्घ निर्मित बारह बोर तमंचा, सात जिंदा कारतूस व दो मिस कारतूस बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

सोमवार को एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीदत्तगंज थानाध्यक्ष विपुल कुमार पांडेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुमड़ी जंगल में अवैध असलहा फैैक्ट्री पकड़ी है। मौके से थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर निवासी इमरान तथा थाना रेहरा बाजार के ग्राम बंजरिया निवासी सलीम को गिरफ्तार किया गया। यह लोग भट्ठी जलाकर अवैध असलहे का निर्माण कर रहे थे। इनके पास से सात तैयार बारह बोर तमंचा तथा तीन निर्माणाधीन बारह बोर तमंचा बरामद किया गया है। यहीं से सात जिंदा कारतूस, दो मिस कारतूस के अलावा अवैध तमंचा बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले तमाम उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

अभियुक्त इमरान के नाम पहले से आर्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं। यह लोग अवैध तमंचा बनाकर अपराधी किस्म के लोगों को बेचते हैं। इस काम में उन्हें भारी कमाई होती थी। इन लोगों के संबंध तमाम अपराधी किस्म के लोगों से है। इन लोगों ने जिनको अवैध असलहे बेचे हैं, वह लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। फैक्ट्री से बरामद सारा सामान सीज कर दिया गया है। इस भंडाफोड़ में चौकी प्रभारी बृजभूषण यादव, मुख्य आरक्षी जगदीश यादव तथा आरक्षी संजय पांडेय, अमित दुबे व समशुद्दीन का सराहनीय सहयोग रहा।
... और पढ़ें

Balrampur: छत के पिलर से लटकती मिली युवक की लाश, भाई ने बताया ये हो सकता है आत्महत्या का कारण

बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के एक युवक ने छत के ऊपर पिलर में बंधी रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष से कहासुनी के बाद के भाई ने आत्महत्या की है।

पचपेड़वा थाना अंतर्गत ग्राम मध्य नगर निवासी पिंटू (28) पुत्र राम सजीवन की लाश सोमवार को गांव के मकान की छत के ऊपर पिलर में बंधी रस्सी से झूलती हुई मिली।

सूचना मिलते ही पचपेड़वा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष पचपेड़वा आलोक राय ने यह जानकारी देते हुए कहा मामले की जांच की जा रही है।

मृतक के भाई बाबूलाल ने बताया की मृतक पिंटू कल अपने ससुराल मनोहरपुर गया था। उसकी पत्नी वहीं पर थी। वहां कुछ कहासुनी हुई। शाम को उसका भाई घर वापस आया। खाना खाकर गांव के बाहर बने मकान में सोने के लिए चला गया। सुबह 6:00 बजे भाई की लाश छत के पिलर से बंधी रस्सी से लटकती मिली।
... और पढ़ें

Balrampur: मामूली विवाद में बड़े भाई पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला, मौत

बलरामपुर के रेहरा बाजार के स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजरिया हुसैन गांव में मंगलवार सुबह मामूली कहासुनी होने पर छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर ही बड़े भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कत्ल में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। ग्राम बंजरिया हुसैन के मजरे बड़की बंजरिया निवासी नसीमा बानो ने बताया कि उनके पति आफताब  (43) का छोटे भाई इम्तियाज (23) से मंगलवार सुबह मामूली विवाद हो गया।

इसी बात से नाराज इम्तियाज ने बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर ही आफताब की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक जेपी दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पत्नी की तरह हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है।
... और पढ़ें

Balrampur News: नेपाली लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर व रासुका के तहत चलेगा मुकदमा

बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के रविवार को लगाने वाले साप्ताहिक बाजार में घर गृहस्थी का सामान खरीदने नेपाल से भारत आई लड़कियों के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के चार युवकों ने जंगल में पड़ने वाले रास्ते पर रोक कर पहले उनसे छेड़खानी की। आरोपियों ने दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म भी किया।

वारदात के कुछ ही घंटे बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।

लड़कियों ने मामले की सूचना वापस पहुंच कर नेपाल में अपने परिजनों को दी। परिजन पीड़ित बच्चियों को लेकर नेपाल के जनपद डांग स्थित खंगरा नाका नेपाली थाने पहुंचे।

नेपाल की पुलिस पीड़ितों को लेकर हरैया थाने पहुंची। पीड़ित लड़कियों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
... और पढ़ें

Murder in Balrampur: पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत

थाना कोतवाली देहात अंतर्गत इमिलिया गांव के ग्राम प्रधान सुनील जायसवाल ने पुरानी रंजिश के चलते बुधवार रात गांव के ही राज कुमार व शिव कुमार को गोली मार दी। घटना में घायल दोनों लोगों को गंभीर हालत में जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालत गंभीर होने पर राजकुमार को इलाज के लिए गोंडा रेफर किया गया है। गोंडा अस्पताल में पहुंचते ही राजकुमार की मौत हो गई। शिवकुमार का इलाज जिला संयुक्त अस्पताल में चल रहा है। सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के दो लोगों को गोली मारी है। जिसमें से राजकुमार की मौत हो गई।

शिवकुमार घायल हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
... और पढ़ें

Balrampur: पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका के तहत कार्रवाई, पहले लग चुका है गैंगस्टर

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तुलसीपुर फिरोज अहमद की हत्या की साजिश में जेल काट रहे पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शनिवार को पुलिस ने पूर्व सांसद के ऊपर गैंगस्टर के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने जेल में ही पूर्व सांसद को एनएसए की प्रति तामील करा दी है। विदित हो कि इससे पूर्व प्रशासन ने पूर्व सांसद को उत्तर प्रदेश के टॉप टेन गैंगस्टर आरोपियों की सूची में डाल दिया था।

इसी के तहत उनकी तुलसीपुर से लखनऊ स्थित करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है। हत्या की साजिश के मामले में पूर्व सांसद की बेटी जेबा रिजवान तथा उनके दामाद रमीज भी आरोपी हैं। सीओ तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह बताया कि पूर्व सांसद के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed