बलरामपुर के रेहरा बाजार के स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखास बाजार में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर संचालक से 70 हजार रुपया लूट लिया। फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना का जायजा लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पीड़ित ओंकार सिंह बब्लू ने बताया कि सोमवार को वह 10.30 बजे ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे थे तभी दुकान के सामने दो बाइकों पर सवार चार लोग आकर रुके। उसमें से एक आदमी केंद्र में घुसा और हमसे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहा तभी वहां उसका दूसरा साथी भी आ गया। उसने पीछे का दरवाजा बंद कर दिया।
दो अन्य लोग जो बाहर खड़े थे इसी बीच वह भी अंदर आ गए और दुकान का शटर गिरा दिया। इन लोगों ने चाकू दिखाकर कहा कि हम लूट करने आए हैं, सारा पैसा दे दो। बदमाशों ने चाभी लेकर दराज में रखा 70 हजार रुपया और दो मोबाइल लूट लिया। चारों बदमाश मुझे कमरे में बंद कर बाहर से शटर गिराकर चले गए।
पीड़ित ने कंप्यूटर से कई लोगों को घटना के संबंध में मैसेज कर जानकारी दी। सूचना पाकर आसपास के अन्य दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और मुझे बाहर निकाला। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट से बाजारवासियों व दुकानदारों में दहशत फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर एसपी राजेश कुमार सक्सेना, सीओ उतरौला उदयराज सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रेहरा बाजार अजय कुमार पांडेय, सादुल्लाहनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।
एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित से पूछताछ की। एसपी ने मातहतों को निर्देश दिया है कि शीघ्र घटना का राजफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए।