Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Ballia News
›
Pathan Film update: Such craze for Pathan film that there was a fight for the seat, the video went viral on so
{"_id":"63d37ce7c5e06e0e34184e20","slug":"pathan-film-update-such-craze-for-pathan-film-that-there-was-a-fight-for-the-seat-the-video-went-viral-on-so-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: ऐसी दीवानगी देखी नहीं! बलिया के थिएटर में सीट के लिए हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pathaan: ऐसी दीवानगी देखी नहीं! बलिया के थिएटर में सीट के लिए हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बलिया
Published by: किरन रौतेला
Updated Fri, 27 Jan 2023 03:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फिल्म पठान को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिलीं। कहीं पर थिएटर्स खाली मिले तो कहीं सीट तक के लिए लड़ाई हुई। यूपी के बलिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सिनेमाघर में दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है। ज्यादा भीड़ होने के कारण सीट पर बैठने को लेकर दर्शको में विवाद तक देखने को मिला।
पठान फ़िल्म की बढ़ी दीवानगी, सीट के लिए मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिलीं। कहीं पर थिएटर्स खाली मिले तो कहीं सीट तक के लिए लड़ाई हुई। यूपी के बलिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सिनेमाघर में दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है। ज्यादा भीड़ होने के कारण सीट पर बैठने को लेकर दर्शको में विवाद तक देखने को मिला। शहर के मालगोदाम रोड स्थित एक सिनेमाहाल में पठान फिल्म देखने के दौरान सीट पर बैठने को लेकर दर्शकों के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इसे लोग शेयर करके तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर चले तमाम विवादों के बावजूद शाहरुख खान की दीवानगी व फ़िल्म में देश के दुश्मन आतंकवादी के खात्मे की कहानी को देखने के लिए हर कोई देखना चाहता है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर आई है।
पठान रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कहीं-कहीं पर थिएटर के अंदर लोग एक-एक सीन पर तालियां और सीटियां बजाते नजर आए। वाराणसी की अगर बात करें तो सिगरा आईपी मॉल के बाहर हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता विरोध जताने पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने लाठी पटक भगाया। बाहर में लगे पठान के पोस्टर भी कार्यकर्ताओं ने फाड़े। एहतियातन रिलीज के दिन सिगरा, छावनी क्षेत्र और भेलूपुर और लक्सा के मल्टीप्लेक्स में पुलिस फोर्स दोपहर से लेकर रात तक मुस्तैद रही।
पठान फिल्म में शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के एक सीन को लेकर हिंदू संगठन को आपत्ति है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फिल्म रिलीज होने पर मल्टीप्लेक्स को बंद कराने का आह्वान किया था। सुबह दस बजे के बाद ही हिंदू संगठन के लोग सिगरा स्थित आईपी मॉल के पास पहुंच गए। फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। शांति व्यवस्था बिगड़ने की सूचना मिलते ही सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं को लाठी पटक भगाया। सिगरा इंस्पेक्टर ने कहा कि शांति पूर्वक तरीके से विरोध दर्ज कराएं।
उधर, छावनी क्षेत्र स्थित मल्टीप्लेक्स में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने फोर्स के संग मौजूद रहे। भेलूपुर स्थित मल्टीप्लेक्स में भी फोर्स पूरे दिन तैनात रही। छावनी क्षेत्र स्थित मल्टीप्लेक्स के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि पहले ही दिन सभी शो हाउस फुल गए। अगले दिन भी शो हाउस फुल है। भेलूपुर स्थित मल्टीप्लेक्स के प्रबंधक कृष्णा पांडेय ने बताया कि सभी शो हाउस फुल रहा। शांति पूर्वक तरीके से दर्शकों ने फिल्म का आनंद उठाया। अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी ने शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।