फखरपुर/मिहींपुरवा(बहराइच)। शादी का कार्ड बांटने निकले अधेड़ को शनिवार रात बहराइच-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फखरपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर निवासी नंदू वर्मा (50) के चचेरे भाई शिवकुमार की बेटी का 10 फरवरी को तिलक है।
22 फरवरी को शादी है। घर में शादी की तैयारियों के बीच शनिवार को शिवकुमार को साथ लेकर नंदू कार्ड बांटने निकले थे। बौंडी मोड़ के पास सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने नंदू को टक्कर मार दी। परिवारवाले उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भाई सुभाष ने बताया कि घर पर शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं। हादसे ने सभी को तोड़ कर रख दिया है। घर पर महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।