बहराइच। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विशेषज्ञों ने लोगों को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से कैंसर सुधार के लिए सबका साथ सबका स्वास्थ्य थीम पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता सीएमओ डॉ.एसके सिंह ने की। उन्होंने कहा कि कैंसर शब्द ही अपने आप में इतना खतरनाक है जिसे सुनते ही व्यक्ति की रूह कांप जाती है। ऐसे में कैंसर के मरीजों की मानसिक स्थिति का विवरण करना नामुमकिन है। ऐसे में लोगों को कैंसर से बचाव के प्रति स्वयं जागरूक रहने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। गोष्ठी का संचालन एनसीडी क्लीनिक के डॉ.परितोष तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में कई प्रकार की कोशिकाएं होती हैं, लेकिन जब यह कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ना शुरू हो जाती हैं और शरीर के हिस्सों को कार्य करने से प्रभावित करती हैं। उस स्थिति को कैंसर कहा जाता है। चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा सूचनाधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर हर साल कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है। डीपीएम सरजू खान ने कहा कि सेहतमंद आहार, शारीरिक व्यायाम के साथ ही शराब व तंबाकू से दूरी बनाए रख कर कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ.राजेश कुमार, डॉ.संतोष राणा, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव समेत सभी ब्लॉकों की पोषण सखी उपस्थित रहीं।
विश्व कैंसर दिवस पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान कैंसर के आठ संदिग्ध मरीज मिले। एनसीडी फिजीशियन डॉ.परितोष तिवारी ने बताया कि सभी संदिग्ध मरीजों की विभिन्न जांचें कराई जाएंगी। इनमें कैंसर की पुष्टि होने पर बेहतर इलाज की सुविधा भी मुहैय्या कराई जाएगी।मोतीपुर (बहराइच)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लखनऊ की एक सामाजिक संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर से बचाव के उपाय बताते हुुए कैंसर रोगियों के प्रति छुआछूत व घृणा का व्यवहार न करने की बात कही गई। कलाकारों की ओर से सभी लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सुनीता, सोनू मसीह, राहुल कुमार, मनोज पाल आदि मौजूद रहे।