औरैया। ग्रामीणांचल के उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग की ओर से लागू सौभाग्य योजना केे कनेक्शन कार्यदायी संस्था की ओर से शहरी क्षेत्र में किए जाने का मामला सामने आते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। इस प्रकरण में अधिशाषी अभियंता ने एसडीओ को कार्यदायी संस्था के खिलाफ 24 घंटे में जांच पूरी कर सौंपने के निर्देश दिए हैं।
शहरी क्षेत्र में बकायेदारों की चेकिंग को टीम के साथ निकले एसडीओ महेंद्र प्रसाद ने मोहल्ला बनारसीदास व नरायनपुर में बड़ी संख्या में सौभाग्य योजना के कनेक्शन होना पाया। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन दिए जाने थे। जांच के दौरान शहरी क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास व नरायनपुर में लगभग एक सौ कनेक्शन पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट एक्सईएन राजीव अग्रवाल को सौंप दी गई है। उधर देर शाम अधीक्षण अभियंता अनूप चंद्रा ने बताया कि उनके संज्ञान में भी यह मामला आया है। जिसमें प्रथम दृष्टया उन्हें भी संस्था के ऊपर शक हुआ था लेकिन बाद में कार्यदायी संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में दी गई सूची में कनेक्शन सही पाए गए।
औरैया। ग्रामीणांचल के उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग की ओर से लागू सौभाग्य योजना केे कनेक्शन कार्यदायी संस्था की ओर से शहरी क्षेत्र में किए जाने का मामला सामने आते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। इस प्रकरण में अधिशाषी अभियंता ने एसडीओ को कार्यदायी संस्था के खिलाफ 24 घंटे में जांच पूरी कर सौंपने के निर्देश दिए हैं।
शहरी क्षेत्र में बकायेदारों की चेकिंग को टीम के साथ निकले एसडीओ महेंद्र प्रसाद ने मोहल्ला बनारसीदास व नरायनपुर में बड़ी संख्या में सौभाग्य योजना के कनेक्शन होना पाया। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन दिए जाने थे। जांच के दौरान शहरी क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास व नरायनपुर में लगभग एक सौ कनेक्शन पाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट एक्सईएन राजीव अग्रवाल को सौंप दी गई है। उधर देर शाम अधीक्षण अभियंता अनूप चंद्रा ने बताया कि उनके संज्ञान में भी यह मामला आया है। जिसमें प्रथम दृष्टया उन्हें भी संस्था के ऊपर शक हुआ था लेकिन बाद में कार्यदायी संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में दी गई सूची में कनेक्शन सही पाए गए।