अमरोहा। शादी समारोह में बिना निमंत्रण के दावत खाने पहुंचे दो युवकों को घराती और बरातियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। धक्कामुक्की हुई नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में युवकों को खाना खिलाकर भगा दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक शहर के मोहल्ला कुरैशी निवासी बताए जा रहे हैं।ये मामला शहर के बिजनौर रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल का है। बृहस्पतिवार रात यहां एक कारोबारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम था। मेहमान खाना खा रहे थे। इसी बीच दो अंजान युवक भी दावत खाने के लिए बैंक्वेट हॉल में पहुंच गए। दोनों ने युवकों ने भी मेहमानों के साथ टेबल प्लेट उठाकर खाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ लोग युवकों के पास पहुंचे और उनसे परिचय जाना तो सकपका गए। दोनों युवक बगले झांकने लगे। तभी घरातियों व बरातियों ने बिना बुलावे दावत में आने पर दोनों को खूब खरी-खरी सुनाई।
इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, तभी किसी ने मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में लोगों ने दोनों को खाना खिलाकर बैंक्वेट हॉल से भगा दिया गया। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की गई।