लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Union Minister Shripad Naik said – burning Ramcharit Manas is an unforgivable crime

यूपी : केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा- रामचरित मानस को जलाना अक्षम्य अपराध

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 31 Jan 2023 12:09 AM IST
सार

केंद्रीय जहाजरानी एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने सोमवार को कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि यूपी में श्रीरामचरित मानस को जलाना अक्षम्य अपराध है। भारतीय जनता पार्टी सुशासन में विश्वास रखती है।

Union Minister Shripad Naik said – burning Ramcharit Manas is an unforgivable crime
Prayagraj News : माघ मेले में आयोजित संत समागम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

केंद्रीय जहाजरानी एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने सोमवार को कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि यूपी में श्रीरामचरित मानस को जलाना अक्षम्य अपराध है। भारतीय जनता पार्टी सुशासन में विश्वास रखती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उत्थान में लगे हुए हैं, लेकिन विपक्ष में बैठे नेता प्रभु राम और सनातन धर्म के विरोधी हैं। यह बातें उन्होंने माघ मेला स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में युवा चेतना के तत्वावधान में आयोजित संत समागम में बतौर मुख्य अतिथि कही।



राज्य मंत्री ने कहा कि प्रभु राम की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश की महिमा पूरी दुनिया में है। उन्होंने बताया कि वह कि गोवा में पैदा हुए, लेकिन श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ने के कारण कई बार रामजन्म भूमि पर आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव सनातन विरोधी हैं। जनता,प्रभु राम और संतों के आशीर्वाद से फिर मोदी सरकार की वापसी करेगी।उन्होंने युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के माघ मेला क्षेत्र में सेवा कार्यों को सराहा। इनके बाद स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की सनातन धर्म ही पूरी दुनिया का मूल है।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की देश विरोधी शक्तियां प्रभु राम और तुलसीदास के खिलाफ सक्रिय हो गई हैं। संत समाज स्वामी प्रसाद मौर्य के व्यवहार से बहुत आक्रोशित है। बाइबल और कुरान पर कभी कोई नेता नहीं बोलता है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा सनातनी कमजोर नहीं हैं की कोई भी हमपर बयानबाजी करे। संत समागम की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की प्रभु राम,सनातन धर्म और श्री रामचरितमानस पर ग़लत बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बनाकर सनातनियों का अपमान किया है।

सिंह ने कहा की 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को सबक़ सिखाएगी।श्री सिंह ने कहा की प्रभु राम सामाजिक न्याय के प्रतीक महापुरुष हैं। इस दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने श्रीपद नाईक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पवन त्रिपाठी,रामाशंकर मिश्रा,मुकेश पांडेय,संदीप पांडेय,राहुल शुक्ला,सुभाष यादव,दीपक पांडेय,विजय मिश्रा,अजय पांडेय,बंटी पांडेय,जीतेन्द्र पासवान,राजेंद्र यादव,राजीव मौर्य आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed