लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   SP MLA Pooja Pal said that her husband Raju Pal already suspected of his murder Atiq and Ashraf want to kill

Umesh Pal Hatyakand: विधायक पूजा का सनसनीखेज खुलासा, पति राजू ने हत्या से पहले बताई थी अतीक- अशरफ की यह सच्चाई

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 04 Mar 2023 10:38 AM IST
सार

राजू पाल की पत्नी एवं सपा विधायक पूजा पाल का कहना है कि उनके पति को अपनी हत्या का अंदेशा पहले ही हो गया था। पूजा ने कहा कि वह मुझसे कहते थे कि सोनी (पूजा पाल) जब से मैंने चुनाव जीता है तब से अतीक अहमद, अशरफ, आबिद आदि मेरी हत्या करना चाहते हैं। 

SP MLA Pooja Pal said that her husband Raju Pal already suspected of his murder Atiq and Ashraf want to kill
विधायक पूजा का सनसनीखेज खुलासा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

साल 2005 में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राजू पाल को पहले ही इस बात का आभास था कि माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ समेत कई लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं। यह खुलासा राजू पाल की पत्नी पूजा ने किया है। 


राजू पाल की पत्नी एवं सपा विधायक पूजा पाल का कहना है कि उनके पति को अपनी हत्या का अंदेशा पहले ही हो गया था। शुक्रवार को मीडिया के सामने पूजा ने कहा कि वह मुझसे कहते थे कि सोनी (पूजा पाल) जब से मैंने चुनाव जीता है, तब से अतीक अहमद, अशरफ, आबिद आदि मेरी हत्या करना चाहते हैं। 


आपको बता दें कि हत्या के 18 साल बीतने के बाद इस हत्याकांड की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में चल रही है। विधायक पूजा ने कहा कि उनके पति ने जो बातें उनसे 18 साल पहले कहीं थीं, वही बातें कोर्ट को भी बताई हैं। वह 18 साल से पूरी ईमानदारी से स्व. राजू पाल का मुकदमा लड़ रही हैं। 

अब यह केस अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस दौरान उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई कहा कि वह योगी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। हालांकि उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की। कहा कि मैंने अपने लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा सरकार से मांगी है। 




 

पूजा पाल ने शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह पर भी हमला बोला। पूजा ने कहा कि उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने राजू पाल हत्याकांड पर गवाही नहीं दी है। इसके लिए मैंने दो दिन पूर्व ही सीएम योगी और सिद्धार्थनाथ को ट्वीट कर कहा है कि स्व. राजू पाल के केस में माफिया अतीक के खिलाफ मेरी गवाही सीबीआई कोर्ट नंबर एक पर हो गई है। लोग मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं कि मैंने गवाही नहीं दी है।

मेरे और अखिलेश के विचार एक
पूजा ने कहा कि उनके और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विचार एक जैसे ही हैं। अखिलेश यादव माफिया को पसंद नहीं करते हैं। इसी वजह से वर्ष 2017 में उन्होंने अतीक अहमद को टिकट नहीं दिया। अखिलेश महिलाओं का दुख समझते हैं, इसी वजह से मैंने सपा ज्वाइन की। 

 

पूजा ने कहा कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर मिला था। तब स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुझसे संपर्क कर भाजपा ज्वाइन करने की बात कही थी। लेकिन मैंने भाजपा में जाना उचित न समझा। पूजा ने कहा कि उमेश पाल भी समाजवादी थे। उनकी फाफामऊ से चुनाव लड़ने की इच्छा थी, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली।




 

मैं खरा सोना, मुझे पहचान नहीं सकीं मायावती
मायावती के ट्वीट कि पूजा ने बसपा छोड़ सपा ज्वाइन की, पर पूछे गए सवाल पर विधायक पूजा पालने कहा कि मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हैं कि मैने बसपा छोड़ी नहीं, बल्कि मुझे वहां से निकाला गया। मैं खरा सोना थी, मुझे मायावती पहचान नहीं सकीं। जब उन्होंने मुझे निष्कासित किया था तब भी मैंने एक शब्द नहीं बोला। मैंने उन्हें हमेशा मां का दर्जा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed