धर्मांतरण मामले में शुआटस प्रशासन ने दी सफाई
प्रयागराज। शुआट्स प्रशासन की ओर से शुक्रवार को सिविल लाइंस के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर धर्मांतरण के सफाई दी गई।
संयुक्त कुलसचिव डॉ. सी जॉन वेस्ली और मीडिया प्रभारी डॉ. रमांकात दुबे ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व शुआट्स अधिकारियों को धर्मांतरण सहित अन्य झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। फतेहपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे से संबंधित इवेंजिकल चर्च ऑफ इंडिया और मिशन हास्पिटल फतेहपुर से शुआट्स एवं यीशु दरबार चर्च के किसी अधिकारी या कर्मचारी से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। शुआट्स अधिकारियों को झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश में विश्वविद्यालय का एक बर्खास्त कर्मचारी शामिल है। वह ब्लैकमेलिंग और अनैतिक रूप से दबाव बनाने के लिए मामले में गवाह बना है। वह विवेचना अधिकारी के सामने झूठे, मनगढ़ंत बयान और भ्रामक साक्ष्य प्रस्तुत कर रहा है।
सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी का परिणाम जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी के एक पद का परिणाम जारी कर दिया है। इस पर विश्वनाथ सिंह यादव(ओबीसी) का चयन हुआ है। वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए रिक्त एक पद पर योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर पुन: विज्ञापन के लिए आगे बढ़ाया गया है।
सीजीएलई 2021 का दस्तावेज सत्यापन 15 से
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 15 से 31 जनवरी के बीच होगा। मध्यक्षेत्र में दस्तावेज सत्यापन के लिए 61,012 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके लिए प्रवेश पत्र आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन में वांछित सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना है।