लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Investigation continues on Haji Zaheer hideouts

Aligarh News: मीट निर्यातक हाजी जहीर के ठिकानों पर जांच जारी, घर से जाने का मचा शोर

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: अलीगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 25 Mar 2023 12:16 AM IST
सार

गुरुग्राम रीजन की आयकर इंवेस्टीगेशन विंग की टीम ने यहां 21 मार्च से अपर आयकर निदेशक जांच अमन प्रीत सिंह की अगुवाई में जांच शुरू की है। 150 अधिकारियों की टीमों ने हाजी जहीर के सराय मियां स्थित घर, दो फैक्टरी सहित आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ जांच शुरू की।

Investigation continues on Haji Zaheer hideouts
हाजी जहीर के घर से निकलती आयकर विभाग की टीम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पश्चिमी यूपी के मीट निर्यातक हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर टीमों की जांच शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान दोपहर में टीम घर से हाजी जहीर व उनके बेटे के साथ कहीं दूसरे ठिकाने पर गई। इसके चलते टीमों के जाने का शोर मच गया। मगर अभी जांच जारी है और शनिवार को भी जारी रहने के संकेत हैं। चार दिन में टीमों ने जहीर के खुद के और उनके सप्लायरों से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। इसमें रीयल स्टेट में निवेश व स्टॉक मिलान के चलते देरी हो रही है।



गुरुग्राम रीजन की आयकर इंवेस्टीगेशन विंग की टीम ने यहां 21 मार्च से अपर आयकर निदेशक जांच अमन प्रीत सिंह की अगुवाई में जांच शुरू की है। 150 अधिकारियों की टीमों ने हाजी जहीर के सराय मियां स्थित घर, दो फैक्टरी सहित आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ जांच शुरू की। इस दौरान अभी तक कुल उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर टीमों ने जांच की है। हालांकि किसी नतीजे पर टीम नहीं पहुंची। मगर दोपहर में टीम किसी वजह से हाजी जहीर व उनके बेटों को लेकर किसी दूसरे ठिकाने पर गई है। इसके बाद से टीमों के जाने का शोर मच गया। मगर जांच अभी जारी है।


अब तक की जांच में दुबई कनेक्शन, रीयल स्टेट कारोबार में निवेश की बातें सामने आ रही हैं। जिसमें परिवार की महिलाओं व रिश्तेदारों के नाम से निवेश किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। इनके नाम से कई कंपनियां भी संचालित हो रही हैं। इनके दस्तावेज, इसके अलावा स्टॉक के मिलान आदि पर काम हो रहा है।

अब तक पांच दर्जन कर्मचारियों के अलग अलग उत्पादों को लेकर बयान किए गए हैं। इधर, सूत्र बता रहे हैं कि ईडी के स्तर से भी जहीर को कर चोरी का नोटिस जारी करने की तैयारी है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। सूत्र यही कह रहे हैं कि शनिवार तक तस्वीर कुछ साफ हो सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed