अलीगढ़ (ब्यूरो)। महानगर के रेलवे रोड इलाके की एक छोटी सी दुकान में एचएमटी जैसी उस नामचीन घड़ी निर्माता कंपनी का कारखाना चल रहा था, जो अब बंद हो गया है। यहां एचएमटी नाम से ही घड़ियों का निर्माण कर बेचा जा रहा था। पुलिस ने दुकान से छापेमारी के बाद काफी संख्या में माल बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इसी तरह मामू भांजा की एक दुकान से भी यही माल मिला है। वहां से भी पुलिस ने दुकानदार हिरासत में लिया है। दोनों दुकान स्वामियों के खिलाफ देर रात मुकदमे की तैयारी चल रही थी। एसएसपी के निर्देश पर सीओ निर्वाचन आरपी सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कोतवाली और एसओ गांधीपार्क की टीम बनाकर शुक्रवार दुपहर छापेमारी के लिए भेजा गया। मामू-भांजा में एक दुकान पर छापे के दौरान एचएमटी ब्रांड की 61 घड़ियां मिलीं। पुलिस ने दुकानदार अजय को हिरासत में लेकर माल सहित थाने भेज दिया। इसी दौरान टीम ने रेलवे रोड पर माता वाली गली के सामने छोटी सी गली में दुकान पर छापा मारा। यहां दुकान का गोदाम था, जबकि शोरूम रेलवे रोड पर बाहर बना है। मौके पर पुलिस ने तलाशी लेकर 750 तैयार घड़ियां, 100 करीब केस और 50 करीब डायल बरामद किए। सभी पर एचएमटी लिखा था। इनके संबंध में दुकान स्वामी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने माल जब्त कर दुकान स्वामी उमेश को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे एक न चली। इस बीच रेलवे रोड के तमाम घड़ी विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर जरूर भाग गए। इंस्पेक्टर कोतवाली और एसओ गांधीपार्क ने बताया कि बरामद माल से संबंधी कोई दस्तावेज देर शाम तक नहीं दिखाया गया और यह कंपनी भी घड़ी निर्माण नहीं कर रही। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।