डेंगू और वायरस बुखार का कहर देहात क्षेत्रों में थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पिनाहट में दो और बच्चों सहित तीन की मौत बुखार से हो गई। बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का रवैया लचर है। पिनाहट में अब तक बुखार से तीस से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।
पिनाहट में सबसे अधिक बच्चों की मृत्यु
बुखार से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिनाहट के गांव जगतूपुरा में बुखार से छह वर्षीय आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह, मोहल्ला बावन टूला निवासी कमल किशोर की पांच माह की बेटी सृष्टि की बुखार से मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि जगतूपुरा निवासी आर्यन को तीन दिनों से बुखार आ रहा था। धौलपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। वहीं मोहल्ला बाबन टूला निवासी कमल किशोर की 5 माह की पुत्री सृष्टि को 10 दिनों से बुखार आ रहा था। बाह कस्बे के एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। मंगलवार की रात उसकी भी मौत हो गई। पिनाहट क्षेत्र में एक महीने के दौरान अब तक 36 बच्चों सहित 38 लोगों की बुखार जान ले चुका है।
विधायक ने दी सांत्वना
ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में बुखार से बच्चों की हुई मौत पर उनके घर शोक संवेदना देने के लिए विधायक रानी पक्षालिका सिंह पहुंचीं। क्षेत्र के गांव पलोखरा, जगतूपुरा, कस्बा पिनाहट के मोहल्ला चांदनी चौक में शोक संवेदना व्यक्त कीं। विधायक ने बच्चों के परिजनों से मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया। परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कन्हई तोमर, ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदौरिया भी मौजूद थे।
आगरा में पांच सौ के पार डेंगू मरीज
आगरा में बुधवार को डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। अब आगरा में डेंगू के 500 मरीज हो गए हैं। 10 साल में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया ऑडिट में दो मरीजों की डेंगू से मौत की पुष्टि हुई है। एक मरीज की सितंबर में मौत हुई थी। अब तक तीन मरीज की मौत डेंगू से हुई है।
आगरा में डेंगू के बढ़ते मामले: अब तक 500 मरीज मिले, तीन की मौत
विस्तार
डेंगू और वायरस बुखार का कहर देहात क्षेत्रों में थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पिनाहट में दो और बच्चों सहित तीन की मौत बुखार से हो गई। बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का रवैया लचर है। पिनाहट में अब तक बुखार से तीस से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।
पिनाहट में सबसे अधिक बच्चों की मृत्यु
बुखार से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिनाहट के गांव जगतूपुरा में बुखार से छह वर्षीय आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह, मोहल्ला बावन टूला निवासी कमल किशोर की पांच माह की बेटी सृष्टि की बुखार से मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि जगतूपुरा निवासी आर्यन को तीन दिनों से बुखार आ रहा था। धौलपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। वहीं मोहल्ला बाबन टूला निवासी कमल किशोर की 5 माह की पुत्री सृष्टि को 10 दिनों से बुखार आ रहा था। बाह कस्बे के एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। मंगलवार की रात उसकी भी मौत हो गई। पिनाहट क्षेत्र में एक महीने के दौरान अब तक 36 बच्चों सहित 38 लोगों की बुखार जान ले चुका है।
विधायक ने दी सांत्वना
ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में बुखार से बच्चों की हुई मौत पर उनके घर शोक संवेदना देने के लिए विधायक रानी पक्षालिका सिंह पहुंचीं। क्षेत्र के गांव पलोखरा, जगतूपुरा, कस्बा पिनाहट के मोहल्ला चांदनी चौक में शोक संवेदना व्यक्त कीं। विधायक ने बच्चों के परिजनों से मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया। परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कन्हई तोमर, ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदौरिया भी मौजूद थे।
आगरा में पांच सौ के पार डेंगू मरीज
आगरा में बुधवार को डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। अब आगरा में डेंगू के 500 मरीज हो गए हैं। 10 साल में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया ऑडिट में दो मरीजों की डेंगू से मौत की पुष्टि हुई है। एक मरीज की सितंबर में मौत हुई थी। अब तक तीन मरीज की मौत डेंगू से हुई है।
आगरा में डेंगू के बढ़ते मामले: अब तक 500 मरीज मिले, तीन की मौत