प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के आगरा पहुंचते ही उनके साथ एक घटना हो गई। शनिवार को उनके साथ आगरा आए सुरक्षाकर्मी का बैग अहमदाबाद-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में छूट गया। बैग में जसोदाबेन की पूजा सामग्री थी।
ट्रेन रुकने के बाद रेलवे स्टाफ ने बैग जीआरपी को सौंपा। जब जीआरपी कर्मियों को पता चला कि ये पीएम की पत्नी का बैग है तो हड़कंप मच गया। जीआरपी ने आनन फानन में इसे उनके होटल में भिजवाया।
बता दें कि जसोदाबेन शनिवार की सुबह अहमदाबाद आगरा फोर्ट एक्सप्रेस से आगरा आईं। उनके साथ सुरक्षाकर्मी प्रदीप का बैग कोच में ही रह गया। रेलवे के सफाईकर्मियों को बैग मिला।
चूंकि इस कोच में जसोदाबेन ने यात्रा की थी, इसलिए कुछ ही देर में रेलवे का स्टाफ बैग को लेकर जीआरपी थाने पहुंच गया। आगरा फोर्ट जीआरपी प्रभारी ललित त्यागी ने बताया कि बैग सुरक्षाकर्मी का था। इसे तुरंत ही होटल में पहुंचा दिया गया।
बैग में जसोदाबेन की पूजा सामग्री आदि सामान रखा था। बैग गुम होने के कारण उनके घटिया आजम खां स्थित मंदिर में पूजा का कार्यक्रम भी लेट हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के आगरा पहुंचते ही उनके साथ एक घटना हो गई। शनिवार को उनके साथ आगरा आए सुरक्षाकर्मी का बैग अहमदाबाद-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में छूट गया। बैग में जसोदाबेन की पूजा सामग्री थी।
ट्रेन रुकने के बाद रेलवे स्टाफ ने बैग जीआरपी को सौंपा। जब जीआरपी कर्मियों को पता चला कि ये पीएम की पत्नी का बैग है तो हड़कंप मच गया। जीआरपी ने आनन फानन में इसे उनके होटल में भिजवाया।
बता दें कि जसोदाबेन शनिवार की सुबह अहमदाबाद आगरा फोर्ट एक्सप्रेस से आगरा आईं। उनके साथ सुरक्षाकर्मी प्रदीप का बैग कोच में ही रह गया। रेलवे के सफाईकर्मियों को बैग मिला।
चूंकि इस कोच में जसोदाबेन ने यात्रा की थी, इसलिए कुछ ही देर में रेलवे का स्टाफ बैग को लेकर जीआरपी थाने पहुंच गया। आगरा फोर्ट जीआरपी प्रभारी ललित त्यागी ने बताया कि बैग सुरक्षाकर्मी का था। इसे तुरंत ही होटल में पहुंचा दिया गया।
बैग में जसोदाबेन की पूजा सामग्री आदि सामान रखा था। बैग गुम होने के कारण उनके घटिया आजम खां स्थित मंदिर में पूजा का कार्यक्रम भी लेट हो गया।