विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Gharati-Baraati clash over DJ playing song, bride refuses to marry

Agra News: डीजे पर गाना बजाने को लेकर भिड़े घराती-बराती, दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Updated Tue, 16 May 2023 11:19 PM IST
Gharati-Baraati clash over DJ playing song, bride refuses to marry
एटा। शहर के मोहल्ला किदवई नगर स्थित एक गेस्ट हाउस मेें दुल्हन को लेकर लड़की पक्ष मैनपुरी के कस्बा कुरावली से सोमवार की शाम आया था। देर रात डीजे पर पसंद का गाना बजाने को लेकर घराती और बराती भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा सहित तीन को हिरासत में ले लिया, दूल्हा पक्ष की गुंडई देखकर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया।

जिला मैनपुरी थाना कुरावली के मोहल्ला जैन गली निवासी अमित कुमार (दुल्हन का मामा) ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मानपुर कांशीराम काॅलोनी निवासी दूल्हा तरुण कुमार के साथ भांजी सनम की शादी तय हुई थी। दुल्हन को लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ गेस्ट हाउस सोमवार की देर शाम पहुंच गया। यहां लग्न आदि की प्रक्रियाएं पूर्ण हो गईं और घराती व बराती दावत खाने लगी। डीजे पर दुल्हन सनम के परिवारिजन डांस कर रहे थे तभी दूल्हा का भांजा बौबी डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजवाने और डांस करने की जिद करने लगा। इसका दुल्हन पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो दूल्हा के भांजी, भाई अरुण कुमार आदि ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद शादी समरोह में हंगामा खड़ा हो गया।

बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मारपीट करने वाले अरूण, बौबी और दुल्हा तरुण को हिरासत में ले लिया। तब भांजी सनम ने दूल्हा से शादी करने से इन्कार कर दिया। बता दें कि दुल्हन की ओर से शादी से इन्कार करने पर पूरी रात मान मनोबल चलता रहा, लेकिन दुल्हन शादी करने को राजी नहीं हुई। तब मंगलवार की दोपहर में लड़की पक्ष की ओर से खर्च की गई रकम व सामान लौटाने पर समझौता हुआ। इसके बाद पुलिस ने दूल्हा व अन्य को छोड़ दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि डीजे पर गाने बचाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। दुल्हन पक्ष ने मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। इधर, दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें