आगरा कैंट स्टेशन पर बिना टिकट के सफर कर रहे एक कुत्ते को टीटी ने पकड़ा लिया। बिना टिकट कुत्ते को ले जाने पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उसे पार्सल में बुक करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस आगरा के कैंट स्टेशन पहुंची तो रुटीन चेकिंग के तौर पर टीटी जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के लिए चढ़े।
टीटी जैसे ही कोच में चढ़े उनकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी। उन्होंने कुत्ता ले जा रहे चंदन नाम के युवक से टिकट दिखाने के लिए कहा। उसने अपना टिकट तो दिखा दिया लेकिन कुत्ते का टिकट उसने नहीं लिया था।
टीटी ने तुरंत कुत्ते को बिना टिकट सफर करने के जुर्म में ट्रेन से उतार लिया और इसके बाद जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी कैंट प्रभारी अश्वनी ने कुत्ता ले जा रहे हैदराबाद के चंदन से पूछताछ की।
पूछताछ में उसने बताया कि कुत्ता हैदराबाद के एक बड़े अधिकारी का है। वह कुत्ते को दिल्ली से हैदराबाद अपने मालिक के पास ले जा रहा है। जीआरपी ने अधिकारी से फोन पर बात भी की।
वहीं बिना टिकट सफर करने पर कुत्ते पर 2500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इसके बाद पार्सल में बुक करके कुत्ते को हैदराबाद भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी नस्ल का होने के कारण कुत्ता काफी महंगी कीमत का था। अच्छी नस्ल के कुत्ते रखने के शौकीन अधिकारी ने खासतौर पर उसे मंगवाया था।
कुत्ते को लेकर काफी देर तक जीआरपी थाने में हंगामा होता रहा। फिर आगरा कैंट से हैदराबाद जाने वाली एपी एक्सप्रेस में कुत्ते को पार्सल किया गया तो पूरे घटनाक्रम पर ब्रेक लगा।
आगरा कैंट स्टेशन पर बिना टिकट के सफर कर रहे एक कुत्ते को टीटी ने पकड़ा लिया। बिना टिकट कुत्ते को ले जाने पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उसे पार्सल में बुक करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस आगरा के कैंट स्टेशन पहुंची तो रुटीन चेकिंग के तौर पर टीटी जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के लिए चढ़े।
टीटी जैसे ही कोच में चढ़े उनकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी। उन्होंने कुत्ता ले जा रहे चंदन नाम के युवक से टिकट दिखाने के लिए कहा। उसने अपना टिकट तो दिखा दिया लेकिन कुत्ते का टिकट उसने नहीं लिया था।
इसके बाद हुआ ये
टीटी ने तुरंत कुत्ते को बिना टिकट सफर करने के जुर्म में ट्रेन से उतार लिया और इसके बाद जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी कैंट प्रभारी अश्वनी ने कुत्ता ले जा रहे हैदराबाद के चंदन से पूछताछ की।
पूछताछ में उसने बताया कि कुत्ता हैदराबाद के एक बड़े अधिकारी का है। वह कुत्ते को दिल्ली से हैदराबाद अपने मालिक के पास ले जा रहा है। जीआरपी ने अधिकारी से फोन पर बात भी की।
वहीं बिना टिकट सफर करने पर कुत्ते पर 2500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इसके बाद पार्सल में बुक करके कुत्ते को हैदराबाद भेजा गया।
महंगी कीमत का था कुत्ता
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी नस्ल का होने के कारण कुत्ता काफी महंगी कीमत का था। अच्छी नस्ल के कुत्ते रखने के शौकीन अधिकारी ने खासतौर पर उसे मंगवाया था।
कुत्ते को लेकर काफी देर तक जीआरपी थाने में हंगामा होता रहा। फिर आगरा कैंट से हैदराबाद जाने वाली एपी एक्सप्रेस में कुत्ते को पार्सल किया गया तो पूरे घटनाक्रम पर ब्रेक लगा।