आगरा के बरहन क्षेत्र के गांवखांडा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक बाइक मिस्त्री के बचत खाते से 10 दिन में 8,34,625 रुपये का लेन-देन हुआ। उसको भनक तक नहीं लगी। उसके शाखा में पहुंचने पर रुपये निकालने की जानकारी हुई। शाखा प्रबंधक ने खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी। आशंका है कि खाते का इस्तेमाल साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन अवैध धन जमा करने और निकासी में किया है। बैंक अपने स्तर पर जांच कर रहा है।
शाखा प्रबंधक राजीव वर्मा ने बताया कि गांव गढ़ी रामबख्श, आंवलखेड़ा निवासी कपिल कुमार ने 26 अगस्त को बैंक में 2500 रुपये से खाता खोला था। उसने खाते से कभी 500 रुपये तो कभी 200 रुपये निकाले। 12 सितंबर को उसके खाते में मात्र 180 रुपये बचे थे।
ये भी पढ़ें: बस में बेटी से दुष्कर्म मां से छेड़छाड़ प्रकरण: हर पहलू पर बारीक जांच, आगरा में होगा किशोरी के कपड़ों का फोरेंसिक टेस्ट
13 सितंबर को यूपीआई के माध्यम से उसके खाते में सबसे पहले 20 हजार रुपये जमा हुए। यह कुछ देर बाद ही एटीएम कार्ड से निकाल लिए गए। बाद में 19 हजार और जमा हो गए। बाद में कभी दस हजार तो कभी 15 हजार रुपये खाते में आए और निकाल लिए गए। 22 सितंबर तक खाते से 30 बार में 8,34,625 रुपये का लेनदेन किया गया।