लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   SPO returning home from duty was beaten badly by two brothers with sticks in chamba himachal

चंबा: डयूटी से घर लौट रहे एसपीओ को दो भाइयों ने डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

अमर उजाला नेटवर्क, सलूणी (चंबा) Published by: Krishan Singh Updated Tue, 10 Aug 2021 08:02 PM IST
सार

सुखलाल ने बताया कि आठ अगस्त रात नौ बजे जब वह सकोटी में ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था तो दीवाला गांव के पास यशपाल और प्रीतम ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह स्कूटी से उतरकर उनसे रास्ता रोकने का कारण पूछ पाता, दोनों ने डंडो से उस पर हमला कर दिया। 

पीटाई(सांकेतिक)
पीटाई(सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के चंबा में ड्यूटी से अपने घर लौट रहे एसपीओ (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर) को दो भाइयों ने बीच रास्ते में रोककर उसे डंडे से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ एसपीओ ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। परिजन उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका ले गए। सोमवार को एसपीओ को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान सुखलाल निवासी गांव दीवाला पंचायत भजोत्रा के रूप में हुई है।



सुखलाल ने बताया कि आठ अगस्त रात नौ बजे जब वह सकोटी में ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था तो दीवाला गांव के पास यशपाल और प्रीतम ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह स्कूटी से उतरकर उनसे रास्ता रोकने का कारण पूछ पाता, दोनों ने डंडो से उस पर हमला कर दिया। डंडे के हमले से उसे काफी चोटें लगी। खून से लथपथ होने के बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा। कुछ दूर तक दोनों भाइयों ने उसका पीछा भी किया लेकिन जब वह घर के भीतर घुसा तो दोनों भाई वहां से लौट गए। 


 सुखलाल की पत्नी बीना देवी ने अपने पति के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बीना देवी की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मारपीट में सुखलाल को सिर, टांगों सहित शरीर के अन्य भागों पर गहरी चोटें आई हैं। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि एसपीओ के साथ दो लोगों ने मारपीट की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;