वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी, बदले में मांगा यह तोहफा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Updated Sun, 26 Aug 2018 10:27 AM IST
रक्षाबंधन के मौके पीएम मोदी गुजरात की अपनी बहनों को तोहफे में मकान दे चुके हैं। अब वाराणसी की बारी है। यहां भी उनकी बहने राखी पर एक खास तोहफा मांग रही हैं। पीएम के अपने ससंदीय जिले से मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राखी बनाई। अपने हाथों से मोदी के चित्र वाले इस रक्षा सूत्र को सितारों से सजाया और डाक के जरिए प्रधानमंत्री को भेजा। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें....