उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। जिस बेटे की चिंता में मां पांच-छह दिनों से सुकून से नहीं रह पा रही थी। अचानक बेटे की सड़ी-गली लाश देख का मां कलेजा ही फट गया। इसके बाद मां दहाड़ मार कर रोने लगी और कहा कि मेरे लाडले को क्या हुआ है। यह सुनकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक स्क्रैप व्यापारी निर्देश गौतम था। उसका काफी समय से अपनी पत्नी मंजू से विवाद चल रहा था। इसके अलावा उसकी मां मीना गौतम से भी पत्नी मंजू का कई बार विवाद हो चुका था। बताया गया कि 19 अक्तूबर को सास-बहू में झगड़ा हुआ था। आरोप है कि मीना गौतम की पिटाई पुत्रवधू मंजू ने कर दी थी। मीना गौतम की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। इसके बाद मीना अपनी बेटी अंजली के पास आगरा स्थित बालाजीपुरम में चली गईं।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक स्क्रैप व्यापारी निर्देश गौतम था। उसका काफी समय से अपनी पत्नी मंजू से विवाद चल रहा था। इसके अलावा उसकी मां मीना गौतम से भी पत्नी मंजू का कई बार विवाद हो चुका था। बताया गया कि 19 अक्तूबर को सास-बहू में झगड़ा हुआ था। आरोप है कि मीना गौतम की पिटाई पुत्रवधू मंजू ने कर दी थी। मीना गौतम की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। इसके बाद मीना अपनी बेटी अंजली के पास आगरा स्थित बालाजीपुरम में चली गईं।