मुजफ्फरनगर में मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने के मामले में अफसरों ने संस्था के साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य एवं तीन शिक्षकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, डीएम ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देश दिए हैं।
मिड-डे मील समन्वयक विकास त्यागी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मिड-डे मील का वितरण करने वाली संस्था जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ के अतिरिक्त प्रधानाचार्य विनोद कुमार, सहायक अध्यापक संजीव कुमार, मुन्नू प्रसाद एवं बबीता को भी नामजद किया गया है। मिड-डे मील में आए भोजन को गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया। आईपीसी की धारा 269 और 273 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन धाराओं में छह माह की सजा एवं जुर्माने का प्राविधान है। वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर रहा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो अपना पेट कहीं और से भर ले पर बच्चों के जीवन से न खेले।
मिड-डे मील को शिक्षक ने चखा था
मिड-डे मील को शिक्षक मुन्नू प्रसाद ने भी चखा था। कुछ छात्रों ने भोजन खाना शुरू ही किया था कि एक छात्र की प्लेट में मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सूचना अफसरों को दे दी और बच्चों को उपचार के लिए भी भेजवा दिया।
मिड डे मील के साथ परोस दिया मृत चूहा
शहर से सटे गांव मुस्तफाबाद पचैंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज में मिड-डे मील में दाल-चावल के साथ मरा हुआ चूहा परोस दिया गया। दाल चावल का सेवन करने से एक शिक्षक और नौ छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में उनका उपचार कराया गया। मामले को लेकर हड़कंप मच गया।
बीमार लोगों के नाम
शिक्षक मुन्नू, कक्षा छह के छात्र हर्ष, हिमांशु, आशू, देवांश, अमन, शिवम, सागर, हंस एवं प्रशांत हैं।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/