जेई रामभवन ऐसी घिनौनी करतूतें करता था, इस पर न तो पड़ोसियों को यकीन हो रहा है और न ही दफ्तर के लोगों को। इनका कहना है सीधे स्वभाव का दिखने वाला रामभवन ऐसा होगा, इसकी हम लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी। बताया कि वह किसी से खास मतलब नहीं रखता था। उसका परिवार शहर के एसडीएम कालोनी में किराए के मकान में रहता है।
कुछ बच्चों ने बताया कि जेई के घर में उसके मोबाइल पर हम गेम खेलते थे। करीब 50 बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर देश और विदेश में बेचने के आरोपी जेई रामभवन की घिनौनी करतूतों का पर्दाफाश होने के बाद लोग आश्चर्यचकित हैं। सीबीआई इस मामले में दो नवंबर से ही छानबीन कर रही है। इसके बाद से ही उसके पड़ोसी और दफ्तर के लोग उसके बारे मे चर्चा तो करते हैं, सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से इनकार करते हैं।
सिंचाई विभाग स्थित कार्यालय में उसके सहयोगी भी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बमुश्किल अधिशासी अभियंता बीबी सिंह ने बताया कहा कि अनैतिक कार्य में लिप्त होने की जानकारी पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जेई रामभवन को निलंबित कर दिया गया है। उसके पहले के कार्यों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बताया कि सीबीआई टीम जेई को साथ ले गई है।
उधर, शहर के एसडीएम कालोनी स्थित आवास के आसपास के लोग कहते हैं कि जेई इतने गंदे कार्य करता था, इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि मोहल्ले के कई बच्चे उसके घर जाते थे। कुछ बच्चों ने बताया कि जेई के पास कई मोबाइल थे। जब वे जेई के घर जाते थे तो वह कुछ मोबाइल दे देता था। इसमें बच्चे गेम खेलते थे या फिर यू-ट्यूब देखते थे।
पुलिस से भी दूरी बनाए रही सीबीआई
यौन शोषण के आरोपी सिंचाई विभाग के जेई को सीबीआई ने दो नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई टीम ने मुख्यालय आकर कई बार जांच पड़ताल की। कई स्थानों पर छापेमारी भी की। हर बार पुलिस और मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस संबंध में पुलिस अधिकारी हर बार यही कहते रहे कि सीबीआई टीम अपना काम कर रही है। उन्हें अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।