आज मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र को नया विधायक मिल जाएगा। उपचुनाव के बाद परिणाम को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के बीच किसको कहां से कितने वोट मिलने को लेकर चर्चा आम है। प्रत्याशियों की सांसे अटकीं हैं हालांकि सभी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं लेकिन मुकाबला तो मुख्य रूप से भाजपा व सपा के बीच ही सामने आ रहा है। कांग्रेस व बसपा ने जिस अंदाज में मतदाताओं के बीच इंट्री की है उससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
2017 विधानसभा चुनाव में 237 मानिकपुर विधानसभा सीट में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आरके पटेल ने जीती थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में विधायक को भाजपा ने सांसद का चुनाव लड़ाया और वह जीतकर सांसद बन गए। जिससे यह सीट खाली हुई। अब इस सीट को बचाए रखने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है। मुख्यमंत्री से लेकर चार मंत्रियों ने मतदाताओं से संपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी आनंद शुक्ला व उनकी पार्टी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। भाजपा के कई नेताओं का कहना है कि जीत का अंतर भले ही कुछ कम हो जाए लेकिन जीत सुनिश्चित है।
सपा के डा. निर्भय सिंह पटेल के पक्ष में सपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद व पूर्व मंत्री, पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों ने जनसंपर्क व सभाएं की। उनका दावा है कि यह सीट सपा जीतकर नया इतिहास लिखेगी। कांग्रेस की रंजना पांडेय के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आकर जनसभा की। दिन रात इन्होंने गांव-गांव संपर्क किया। इनका मानना है कि इस बार के परिणाम चौंकाने वाले होंगे, कांग्रेस को यह सीट मिलेगी। बसपा के प्रत्याशी राजनारायण उर्फ निराला कोल के पक्ष में पूर्व विधायक व पार्टी नेताओं ने प्रचार प्रसार किया लेकिन उनका प्रचार कहीं भीड़ में नहीं दिखा। घर घर संपर्क किया गया इसी बूते उनका दावा है कि बसपा सीट जीतेगी। इस उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में रहे। इन सबके भाग्य का फैसला बृहस्पतिवार को होगा।
अनुभवी कार्यकर्ताओं को एजेंट के रूप में मिली तरजीह
मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में पड़े मतों की गणना बृहस्पतिवार 24 अक्तूबर को होगी। मतगणना के लिए सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यालयों में एजेंटों को प्रशिक्षण दिया ताकि मतगणना के समय कोई भी चूक न हो। इसके लिए पार्टी के पुराने पदाधिकारियों को लगाया गया है। एक दिन पहले से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कने तेज हो गई। माना जा रहा है कि जिस प्रत्याशी की जीत होगी उसकी व उसके समर्थकों की इस बार दिवाली ज्यादा रोशन होगी।
प्रत्याशियों ने लॉज व लड्डू बुक कराए
मतगणना स्थल के आसपास के लॉज प्रत्याशियों ने बुक करा लिया है। जिसमें अपने एजेंटों को जो मतगणना में भाग लेंगे ठहराया गया है। ताकि मतगणना के दिन सुबह से मतगणना स्थल पर पहुंच सके। इसके अलावा मिठाई व लंच पैकेट भी बुक करा दिए गए हैं।
प्रत्याशियाें ने एक दिन पहले लगाई परिक्रमा
चित्रकूट। मतगणना के एक दिन पहले कई प्रत्याशियों ने भगवान कामदनाथ के मंदिर पहुंचकर दर्शन किया। इसके बाद परिक्रमा लगाई।
1- कुल मतदाता 3 लाख 38 हजार 116
2- पडे़ मत - 1 लाख 77 हजार 204
पहले डाक पत्रों की होगी गिनती, बंद रहेगा बेड़ी पुलिया मार्ग
डीएम शेषमणि पांडेय व एसपी मनोज कुमार झा ने गुरुवार को अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि समस्त व्यवस्थाएं चाकचौबंद हैं। मादक पदार्थ समेत मोबाइल, ज्वलनशील वस्तुएं आदि प्रतिबंधित हैं। सुबह सात बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। पहले डाक वोटों की गिनती की जाएगी। आठ बजे से ईवीएम में मतगणना शुरू होगी जो 30 चक्रों में की जाएगी। किन्ही पांच बूथों की रेंडम चेकिंग के बाद वीवीपैट से मिलान होगी।
मतगणना क्षेत्र से दो सौ मीटर के पहले वाहन नहीं जा सकेंगे। मतगणना के दिन बेड़ीपुलिया मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। सीतापुर-शिवरामपुर मार्ग होते हुए वाहनों का आवागमन होगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के दो एजेंट ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। जिसे लेकर बुधवार को 20 एजेंटों के प्रवेश पास जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए है। प्रत्याशी व एजेंटों की मौजूदगी में मतगणना होगी।