लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Dimple Yadav: 2009 में हुई थी राजनीति में एंट्री, कन्नौज से दो बार रही हैं सासंद, पढ़िए डिंपल का सियासी सफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 08 Dec 2022 02:27 PM IST
डिंपल यादव
1 of 5
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया था। सपा संस्थापक के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट खाली हुई थी। यहां उपचुनाव पांच दिसंबर को हुए और परिणामों की घोषणा आठ दिसंबर को हुई।

मैनपुरी में सपा ने मुलायम सिंह यादव की बहु डंपल यादवके हाथ चुनावी पतवार सौंपी, जिन्होंने उनकी नैया पार लगा दी। बता दें कि देश की राजनीति में  मुलायम सिंह यादव का कुनबा सबसे बड़ा है। परिवार के 25 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो राजनीति में सक्रिय हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि उनकी बहु डिंपल यादव के बारे में।

डिंपल यादव ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली थी। 2009 में डिंपल यादव की राजनीति में एंट्री हुई थी। उन्होंने फिरोजबाद से राजब्बर के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके बाद वो दो बार सांसद रहीं।
डिंपल यादव
2 of 5
विज्ञापन
कन्नौज से रह चुकीं हैं सांसद
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव दो बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुकी है। वो पहली बार 2012 में कन्नौज सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बनी थीं। इसके बाद 2014 की मोदी लहर में भी उन्होंने धाक जमाई और कन्नौज से दूसरी बार सांसद चुनी गईं।
विज्ञापन
डिंपल यादव (फाइल फोटो)
3 of 5
2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बड़ा झटका लगा, जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि डिंपल यादव की ये दूसरी हार थी। इससे पहले 2009 में भी उन्होंने फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा था। तब उन्हें कांग्रेस नेता राज बब्बर ने हराया था। 2012 के लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव कन्नौज से निर्विरोध सांसद बनीं थीं।
अखिलेश यादव-डिंपल यादव
4 of 5
विज्ञापन
आर्मी कर्नल की बेटी हैं डिंपल
डिंपल उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी रावत की बेटी हैं। उनका जन्म 15 जनवरी 1978 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। डिंपल का परिवार मूलत: उत्तराखंड का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश यादव और डिंपल यादव
5 of 5
विज्ञापन
अखिलेश से की थी लव मैरिज
24 नवंबर 1999 को अखिलेश और डिंपल ने लव-मैरिज की थी और दोनों को अपने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़े थे। बता दें कि जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी,  तब वह 17 साल की थीं और अखिलेश 21 साल के।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;