यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 24 Feb 2019 04:32 PM IST
कानपुर के हैलट अस्पताल में शनिवार सुबह का माहौल आम दिनों से कुछ अलग दिखा। मरीजों के तीमारदार शांत होकर एक किनारे बैठे थे और तभी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंट्री करते हैं। उन्हें देखते कुछ लोग कहने लगे, अरे देखो बजरंगी भाईजान वाला पत्रकार। तब तक लोगों को नहीं पता था कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। इसके बाद हर कोई शांत होकर शूटिंग देखने में मस्त हो गया। बता दें कि नवाजुद्दीन ने बजरंगी भाईजान फिल्म में पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभाया था।
शॉट, ओके और कट की आवाजों की बीच शनिवार को करीब तीन घंटे तक शूटिंग हैलट अस्पताल में हुई। इसके बाद बिठूर के पत्थर घाट पर दोपहर 12 से लेकर शाम छह बजे तक शूटिंग चली और शाम को गंगा बैराज पर भी शूटिंग हुई। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी मीडिया से दूर रहे। बताते चलें कि फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कानपुर में हो रही है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर रिजवान ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरतीलाल चंदानी से मिलकर शूटिंग की अनुमति ली थी। शूटिंग केलिए उन्हें हैलट गेट से पोर्टिको तक की अनुमति मिली थी। रिजवान ने बताया कि पूरी फिल्म कानपुर में बन रही है। यह कॉमेडी फिल्म है। शूटिंग बिठूर के घाटों, कोतवाली थाना, हैलट परिसर, जाजमऊ की एक टेनरी आदि स्थानों पर होगी। फिल्म की कहानी एक टेनरी मालिक की दबंगई पर आधारित है। बताया कि रविवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शूटिंग कोतवाली बड़े चौराहे पर होगी।
तीमारदार परेशान
शूटिंग के दौरान मरीजों के तीमारदाराें को भटकना पड़ा। दवा लेने के लिए उन्हें चक्कर काटने पड़े। इसको लेकर शूटिंग करने वालों के साथ झड़प भी हुई।
फोटो खींचने को लेकर झड़प
शूटिंग के दौरान जूनियर डॉक्टर मोबाइल से फोटो खींचने लगे तो शूटिंग करने वालों ने उन्हें टोका। इसको लेकर फिल्म यूनिट और जूनियर डॉक्टरों में कहासुनी होने लगी। बात बिगड़ते देख दोनों ओर के अन्य लोगों ने मामला संभाला। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
कानपुर के हैलट अस्पताल में शनिवार सुबह का माहौल आम दिनों से कुछ अलग दिखा। मरीजों के तीमारदार शांत होकर एक किनारे बैठे थे और तभी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंट्री करते हैं। उन्हें देखते कुछ लोग कहने लगे, अरे देखो बजरंगी भाईजान वाला पत्रकार। तब तक लोगों को नहीं पता था कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। इसके बाद हर कोई शांत होकर शूटिंग देखने में मस्त हो गया। बता दें कि नवाजुद्दीन ने बजरंगी भाईजान फिल्म में पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभाया था।
शॉट, ओके और कट की आवाजों की बीच शनिवार को करीब तीन घंटे तक शूटिंग हैलट अस्पताल में हुई। इसके बाद बिठूर के पत्थर घाट पर दोपहर 12 से लेकर शाम छह बजे तक शूटिंग चली और शाम को गंगा बैराज पर भी शूटिंग हुई। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी मीडिया से दूर रहे। बताते चलें कि फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कानपुर में हो रही है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर रिजवान ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरतीलाल चंदानी से मिलकर शूटिंग की अनुमति ली थी। शूटिंग केलिए उन्हें हैलट गेट से पोर्टिको तक की अनुमति मिली थी। रिजवान ने बताया कि पूरी फिल्म कानपुर में बन रही है। यह कॉमेडी फिल्म है। शूटिंग बिठूर के घाटों, कोतवाली थाना, हैलट परिसर, जाजमऊ की एक टेनरी आदि स्थानों पर होगी। फिल्म की कहानी एक टेनरी मालिक की दबंगई पर आधारित है। बताया कि रविवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शूटिंग कोतवाली बड़े चौराहे पर होगी।