उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के बीच का प्यार देखते ही बनता है। वैसे तो इनकी लव स्टोरी को कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन आज उपचुनावों में बड़ी जीत का खास मौका है।
इस मौके पर अखिलेश यादव और डिंपल की प्रेम कहानी का जिक्र तो बनता है। 24 नवंबर 1999 को अखिलेश ने डिंपल से लव-मैरिज की थी और दोनों को अपने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़े थे। हालांकि शादी के 22 साल बाद आज यादव परिवार में हर कोई बहू के रूप में डिंपल पर गर्व करता है।
अखिलेश जब पहली बार डिंपल से मिले, तब वह 17 साल की थीं और अखिलेश 21 साल के। अखिलेश उस वक्त इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में थी। एक दोस्त के यहां अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात में ही दोस्ती हो गई थी।
इस मौके पर अखिलेश यादव और डिंपल की प्रेम कहानी का जिक्र तो बनता है। 24 नवंबर 1999 को अखिलेश ने डिंपल से लव-मैरिज की थी और दोनों को अपने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़े थे। हालांकि शादी के 22 साल बाद आज यादव परिवार में हर कोई बहू के रूप में डिंपल पर गर्व करता है।
अखिलेश जब पहली बार डिंपल से मिले, तब वह 17 साल की थीं और अखिलेश 21 साल के। अखिलेश उस वक्त इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में थी। एक दोस्त के यहां अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात में ही दोस्ती हो गई थी।