कानपुर में बजरिया के जुगियाना में बुधवार को मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने अस्थायी जेल भेज दिया है। चूंकि सभी आरोपी हॉटस्पॉट इलाके के हैं, इसलिए अस्थायी जेल में 14 दिन तक क्वारंटीन रहेंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें जिला कारागार भेजा जाएगा।
बुधवार को मेडिकल टीम एक परिवार के नौ सदस्यों को क्वारंटीन करवाने के लिए जुगियाना से लेने पहुंची थी। इलाकाई लोगों ने विरोध करते हुए मेडिकल टीम को खदेड़कर पुलिस पर भी पथराव किया था। मामले में 200 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, महामारी अधिनियम, आपदा अधिनियम, लॉकडाउन उल्लंघन, सरकारी काम में बांधा, सरकारी कर्मचारी पर ड्यूटी के वक्त हमला, सेवन सीएलए जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मोहम्मद गुफरान, अशरफ अली, मोहम्मद आरिफ, साहिब, एहसान, इरशाद, मोहम्मद अकबर, अनीश बेग, शाहिद और ताहिर को गिरफ्तार कर नामजद किया था। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद चौबेपुर में बनी अस्थायी जेल भेज दिया गया है। सभी का सैंपल भी लिया गया है। 14 दिन बाद दोबारा जांच होगी। इसके बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा।
इसलिए भेजे गए अस्थायी जेल
देशभर में जमाती पकड़े जाने के बाद उन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जेल में कोरोना संक्रमण न फैले, इसलिए 21 अप्रैल को शासनादेश जारी हुआ था कि इन सभी को अस्थायी जेल में रखा जाए। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने और क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा। आगरा में हुए बवाल के बाद जेल भेजे गए आरोपियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद 23 अप्रैल को शासनादेश में बदलाव किया गया। इसके तहत जमातियों के अलावा कोरोना संदिग्ध या हॉटस्पॉट इलाके के रहने वाले आरोपियों को भी अस्थायी जेल में रखा जाए।
35 हमलावरों की और शिनाख्त, लगेंगे पोस्टर
बजरिया इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने बताया कि घटना से संबंधित 20 वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिले थे। अभी तक जितने वीडियो, फुटेज खंगाले गए हैं, उनमें से 35 हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश जारी है। एसओजी और सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। चिह्नित हमलावरों के पोस्टर भी चस्पा किए जाएंगे। जल्द ही इन पर इनाम भी घोषित होगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि 50 से अधिक मोबाइल नंबर भी ट्रेस किए गए हैं, जो घटना के वक्त मौके पर सक्रिय थे।