आगरा में शाम चार से पांच बजे के बीच हुई झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों, गलियों और मोहल्लों को नहर में तब्दील कर दिया। छोटी गलियां हो या 100 फुट चौड़ी सड़क। एक से दो फुट तक पानी भरने से नहरों जैसी नजर आई। हर सड़क पर हुए भारी जलभराव के कारण इसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन फंस गए, जिस वजह से शाम को प्रमुख सड़कों पर जाम लगा रहा। मेयर और नगर आयुक्त ने जलभराव ना होने देने के दावे किए थे लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन पर पानी फिर गया।
एक घंटे की झमाझम बारिश के कारण जयपुर रोड, अलबतिया रोड, शंकरगढ़ की पुलिया, सुभाष नगर, बालाजीपुरम, कला कुंज, मारूति एस्टेट, श्याम नगर, आजमपाड़ा, 100 फुटा रोड, पृथ्वीनाथ पर पानी भर गया। इसके अलावा पंचकुइया, अशोक नगर, गोकुलपुरा, माथुर वैश्य महासभा भवन के सामने जलभराव हो गया। कई मकानों में बारिश का पानी घुस गया। यहां के लोग अपनों घरों से पानी निकालने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए।
100 फुट चौड़ी रोड पर भी भर पानी, नाले चोक आगरा। केवल मंटोला और काजीपाड़ा जैसे नालों के नजदीक रहने वाले क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि 100 फुट चौड़ी रोड के पास रहने वाले भी जलभराव का शिकार हो गए। पश्चिमपुरी से कारगिल पेट्रोल पंप के बीच में 100 फुट चौड़ी रोड की दोनों लेन पर पानी भर गया। इनके दोनों किनारों पर बनी दुकानों में पानी घुस गया। दोनों ही ओर के नाले पूरी तरह से चोक पड़े हैं, जिस वजह से पानी की निकासी हो ही नहीं पाई। रात को 10 बजे तक सड़क के दोनों तरफ पानी भरा रहा।
अफसरों को चेताया, नहीं हुई सफाई
मैंने जून के महीने में नाला सफाई के दौरान अधिकारियों को कई बार चेताया था कि नालों की सफाई केवल कागजों पर हो रही है लेकिन किसी अधिकारी ने क्षेत्र में झांकने की जरूरत नहीं समझी। अब हर बार की बारिश में मेरा क्षेत्र जलमग्न हो रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। - राजेश दिवाकर पार्षद, अशोक नगर
जयपुर रोड पर एक किमी तक जलभराव
मेरे क्षेत्र में 5 नाले शंकरगढ़ पुलिया चौराहे पर आकर मिलते हैं जिसकी सफाई के लिए मैंने अधिकारियों से कहा था लेकिन सफाई नहीं की गई। नतीजा सामने है पूरा जयपुर रोड एक किमी तक जलभराव का शिकार है। 5 से 6 घंटे में पानी निकल रहा है। तली झाड़ सफाई होती तो समस्या सामने नहीं आती। - राहुल चौधरी पार्षद, आजमपाड़ा