दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लोकल कमिश्नर अंजुम जावेद के साथ टीम ने शनिवार को फुव्वारा स्थित गोगिया मार्केट में बंसल मेडिकल एजेंसी पर जांच की। सात घंटे तक टीम ने मधुमेह की दवाओं और बिलों को चेक किया। टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही। इससे बाजार में हड़कंप की स्थिति रही। टीम के जाने पर ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि फर्जी बिल काटकर नकली दवाओं को बेचने की आशंका है। इस पर ही यह जांच की गई।
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि दिल्ली की बोहिृंगर इंगेलहेन फार्मा कंपनी ने हाईकोर्ट में सिविल वाद दाखिल किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी की नकली दवाएं फर्जी बिलिंग पर आगरा सहित अन्य जगह पर बेची जा रही हैं। हाईकोर्ट ने अंजुम जावेद को लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है। इसमें फुव्वारा स्थित गोगिया मार्केट की विष्णु बंसल की बंसल मेडिकल एजेंसी में निरीक्षण की अनुमति मांगी थी। हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार दोपहर को 12 बजे लोकल कमिश्नर चार सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे।
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि दिल्ली की बोहिृंगर इंगेलहेन फार्मा कंपनी ने हाईकोर्ट में सिविल वाद दाखिल किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी की नकली दवाएं फर्जी बिलिंग पर आगरा सहित अन्य जगह पर बेची जा रही हैं। हाईकोर्ट ने अंजुम जावेद को लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है। इसमें फुव्वारा स्थित गोगिया मार्केट की विष्णु बंसल की बंसल मेडिकल एजेंसी में निरीक्षण की अनुमति मांगी थी। हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार दोपहर को 12 बजे लोकल कमिश्नर चार सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे।