कासगंज जिले में सोमवार को पितृ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। पितरों की आत्मा शांति और मोक्ष की कामना के लिए श्रद्धालुओं ने तर्पण किया। गंगा स्नान के बाद तर्पण कर ब्राह्मणों को भोज कराया और दान-दक्षिणा दी। दिनभर हर-हर गंगे के जयकारे गंगा घाटों पर सुनाई देते रहे।
पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध पक्ष के पहले दिन सोमवार को सूकरक्षेत्र सोरों के हरिपदी घाट पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पितरों का श्राद्ध किया। गंगा के हरिपदी, लहरा, कछला, कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं ने जलदान किया। दूरदराज इलाकों से आने वाले श्रद्धालु एक दिन पूर्व ही गंगा घाटों पर पहुंच गए। यहां धर्मशालाओं, पुरोहित आवासों, स्कूलों, घाट किनारे डेरा जमा लिया।
सोमवार को श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही गंगा स्नान कर पितरों का स्मरण करने लगे। सूर्योदय की घड़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितरों का स्मरण करके गंगाजल से तर्पण किया। तर्पण के दौरान श्रद्धालुओं ने कुश, तिल, जौ आदि हाथ में लेकर जलदान किया। सोरों की हरिपदी के घाटों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, आगरा के श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पुरोहितों के माध्यम से पूजा कर जलदान किया। भगवान वराह सहित अन्य मंदिरों में माथा टेक कर देव दर्शन किए।
भगवान वराह भूमि को नमन करते हुए श्रद्धालुओं ने यहां के पौराणिक मंदिरों आदि वराह मंदिर, रघुनाथजी, बालाजी, योगेश्वर, बटुकनाथ, द्वारिकाधीश, मानस मंदिर, भागीरथी गुफा, पंच महाशक्ति, सिद्ध हनुमान, सोमेश्वर, मनकामेश्वर में पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इसके अलावा लहरा घाट, कादरगंज घाट, कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को तर्पण कर याद किया और उनकी मोक्ष की कामना की।
पंडित प्रशांत कोठेवार ने कहा कि पितृ पक्ष में हमारे पूर्वजों की आत्मा हमारे निवास स्थल पर आती है। श्रद्धा से उनका, अन्न या तर्पण से स्वागत करना, उन्हें परम तृष्टि देना उनके प्रति श्रद्धा है। पूरे पितृपक्ष में पितरों को याद करें और संभव हो तो प्रतिदिन घर और गंगा घाटों पर पहुंचकर जल दान करें।
मंगलवार से प्रतिपदा तिथि में होगा श्राद्ध
मंगलवार को श्राद्ध पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। श्रद्धालु इस तिथि को भी गंगा घाटों पर पहुंचेंगे। उसके अलावा सोरों हरिपदी पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं की हैं। पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
घाटों पर सजी दुकानें
हरिपदी, लहरा, कछला, कादरगंज घाट पर लगे मेले में सजी प्रसाद, गंगाजली आदि की दुकानों पर काफी भीड़ थी। दूरदराज से आए श्रद्धालु फल-फूल पूजा की सामग्री खरीदते नजर आए।
सड़क पर बने रहे जाम के हालात
पितृपक्ष की पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं के वाहनों के अलावा निजी वाहनों का दबाव सड़क मार्ग पर रहा। जिससे सोरों और कछला में जाम के हालात बने रहे। वाहन रेंगते रहे। पुलिस को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।