गिरिराज तलहटी में भक्ति भावना के बीच श्रद्धालुओं ने प्रात:काल गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक किया। नगरी में कहीं अन्नकूट तो कहीं छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। गिरिराज महाराज के जयकारों से तलहटी गुंजायमान हो उठी। श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकट विराज रह्यौ के स्वरों के साथ कलियुग के देवता गिरिराज महाराज की आलौकिक नजारे देखने को मिले।