किसान आंदोलन के कारण पलवल में हरियाणा पुलिस ने रविवार की दोपहर दिल्ली-आगरा हाईवे को बैरियर लगाकर बंद कर दिया, जिससे उत्तर प्रदेश की कोटवन सीमा पर तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। हाईवे से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन कोटवन गांव से होडल तक पहुंचे। हाईवे पर जाम लगने से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा तो यहां भी पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। देर शाम तक वाहन जाम में फंसे रहे।
किसानों ने रविवार को सुबह पलवल में केएमपी मार्ग पर जाम लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख हरियाणा पुलिस ने दोपहर 12 बजे करमन बॉर्डर को बैरियर लगाकर बंद कर दिया। इससे आगरा से दिल्ली जाने वाले वाहन यूपी के कोटवन बॉर्डर पर कोसीकलां क्षेत्र में खड़े हो गए।
कोटवन बॉर्डर से कोटवन चौकी तक तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। इस दौरान दिल्ली से आगरा जाने वाला मार्ग चालू रहा। छोटे तथा सवारी वाहन कोटवन गांव होकर होडल की ओर रवाना हुए। यातायात की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी देहात श्रीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक कमल किशोर, कोसीकलां थाना प्रभारी प्रमोद पंवार कोटवन बार्डर पर डेरा जमाए रहे।
दिल्ली-आगरा हाईवे पर किसानों के आंदोलन के चलते जाम की समस्या को देखते हुए आगरा से दिल्ली-एनसीआर की ओर जाने वाले वाहन एक्सप्रेसवे होकर गुजर रहे हैं। इस कारण एक्सप्रेसवे पर वाहनों का लोड बढ़ गया। रविवार को सुबह 10 बजे से ही एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। टोल प्लाजा के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो दिन में एक्सप्रेसवे पर ढाई गुना ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) छाता जगदीश कालीरमन ने बताया कि करमन बॉर्डर बंद होने के कारण कोटवन क्षेत्र में जाम लगा है। छोटे वाहन कोटवन क्षेत्र के वैकल्पिक रास्तों से होडल की ओर जा रहे हैं। अधिकारी हरियाणा प्रशासन के संपर्क में हैं।
हरियाणा के होडल एसएचओ सुरेंद्र सिंह राठी ने बताया कि पलवल क्षेत्र में किसानों के आंदोलन को देखते हुए करमन बॉर्डर पर बैरियर लगाकर यातायात रोका गया है। हालात सामान्य होने पर बैरियर हटा दिए जाएंगे।