कोरोना संक्रमण के कठिन काल में जब आगरा की तुलना चीन के वुहान शहर से की जा रही थी, तब कुछ जांबाजों ने आगे बढ़कर न केवल लोगों की मदद की बल्कि वायरस से लड़ने का हौसला भी दिया। इन बहादुर योद्धाओं के साहस और संघर्ष की बदौलत ही सालभर की जंग के बाद आगरा अब कोरोना मुक्त होने के बेहद करीब है। इन कोरोना योद्धाओं को ‘अमर उजाला’ ने रविवार को आगरा कॉलेज में भव्य समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर इनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं के जूझने के जज्बे को उन्होंने करीब से देखा है। जब देशभर में यह चर्चा थी कि आगरा में कोरोना इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है, तब ये जांबाज रात-दिन लोगों की मदद करने में जुटे थे। पलायन कर घर जा रहे 10 लाख से ज्यादा मजदूर आगरा से होकर गुजरे। समाजसेवियों ने उन्हें न केवल रोटी, कपड़े और जूते ही नहीं, किराया भी दिया।

सम्मान समारोह में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के कर्मचारी और समाजसेवा से जुड़े 19 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक सुशील गुप्ता, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज के निदेशक एसएस यादव, वाइब्रेंट एकेडमी के प्रबंध निदेशक राजा प्रताप सिंह और सैनेटाइज ग्रुप से नीलेश जैन ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया।

सम्मान समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन जैन और विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंकिता जोशी के निर्देशन में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

- डॉ. अशोक शर्मा (निदेशक, साइंटिफिक पैथोलॉजी) : हॉटस्पॉट एरिया को सैनिटाइज कराया, अपनी टीम भेजकर लोगों के सैंपल कराए।
- रविंद्र सिंह (समाजसेवी) : अपने साथियों की टीम लेकर पुलिस के साथ हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी दी। मलिन बस्तियों में भोजन सामग्री वितरित की।
- अमित प्रसाद (उप निरीक्षक, हरीपर्वत) : मलिन बस्तियों में भोजन के पैकेट पहुंचवाए। हॉटस्पॉट बने वजीरपुरा में लोगों के घर खान-पान का सामान पहुंचवाया।
- नवीन तोमर (उप निरीक्षक, हरीपर्वत थाना) : हॉटस्पॉट एरिया में लोगों के घर तक खाना पहुंचवाया। घटिया आजम खां में बच्ची को दूध की जरूरत थी, घर से लाकर दिया।
- धीरज चाहर (सिपाही, एसएसपी ऑफिस) : लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को रक्त दिया। एसएन मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान जिन्हें रक्त की जरूरत होती थी, उन्हें खुद देते, दोस्तों से भी दिलाया।
- रविंद्र सिंह (समाजसेवी) : अपने साथियों की टीम लेकर पुलिस के साथ हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी दी। मलिन बस्तियों में भोजन सामग्री वितरित की।
- अमित प्रसाद (उप निरीक्षक, हरीपर्वत) : मलिन बस्तियों में भोजन के पैकेट पहुंचवाए। हॉटस्पॉट बने वजीरपुरा में लोगों के घर खान-पान का सामान पहुंचवाया।
- नवीन तोमर (उप निरीक्षक, हरीपर्वत थाना) : हॉटस्पॉट एरिया में लोगों के घर तक खाना पहुंचवाया। घटिया आजम खां में बच्ची को दूध की जरूरत थी, घर से लाकर दिया।
- धीरज चाहर (सिपाही, एसएसपी ऑफिस) : लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को रक्त दिया। एसएन मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान जिन्हें रक्त की जरूरत होती थी, उन्हें खुद देते, दोस्तों से भी दिलाया।