हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच शुक्रवार को मंडी, चंबा, सिरमौर और कुल्लू जिले में चार नेशनल हाईवे कई घंटों तक बंद रहे। प्रदेश में 55 अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। 25 बिजली ट्रांसफार्मर और 15 पेयजल योजनाएं ठप होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली-पानी की समस्या गहरा गई है। धर्मशाला में गुरुवार रात को 111 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मैक्लॉडगंज में भूस्खलन से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
कांगड़ा, मंडी और शिमला जिले के कई क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे हैं। शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। शुक्रवार शाम तक कुल्लू जिले में 34, मंडी में नौ, चंबा में सात, सोलन में तीन, कांगड़ा में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। किन्नौर जिले में 15, चंबा में नौ, मंडी में दो बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। चंबा में 14 और लाहौल-स्पीति में एक पेयजल योजना बंद रही। प्रदेश में जारी बरसात से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 60,370 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
कांगड़ा, मंडी और शिमला जिले के कई क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे हैं। शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। शुक्रवार शाम तक कुल्लू जिले में 34, मंडी में नौ, चंबा में सात, सोलन में तीन, कांगड़ा में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। किन्नौर जिले में 15, चंबा में नौ, मंडी में दो बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। चंबा में 14 और लाहौल-स्पीति में एक पेयजल योजना बंद रही। प्रदेश में जारी बरसात से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 60,370 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।