नए साल से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। रविवार की रात, सोमवार सुबह जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप, नत्थाटॉप से लेकर श्री माता वैष्णो का दरबार बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। मंगलवार सुबह कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी ताजा हिमपात हुआ है। नए साल पर मौसम की करवट से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। होटलों में एडवांस बुकिंग में भी तेजी आई है।