सोशल मीडिया पर अपनी माफी मांगने वाली पोस्ट के बाद दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ अब पूरा देश खड़ा दिख रहा है। जानें दंगल गर्ल के साथ कैसे खड़े हुए देश के लोग, तस्वीरें
जायरा की इस पोस्ट के बाद देश के तमाम लोग जायरा के साथ खड़े होते दिखे। जायरा को हिम्मत देते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि प्रिय जायरा तुम्हारा लिखा पत्र हिम्मत से भरा है जो उन लोगों की कायरता को दिखाता है जिन्होंने आपको इसे लिखने पर मजबूर किया है। लेकिन आप मेरी रोल मॉडल हैं।
इसके साथ ही मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी जायरा के पोस्ट के बारे में ट्रोल करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया। जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो लोग छतों पर खड़े होकर आजादी के नारे लगाते हैं, वह दूसरों को जरा-सी आजादी नहीं दे सकते। जायरा वसीम को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी। यह शर्मनाक है
दंगल फिल्म के लिए प्रेरणा बनी गीता फोगाट ने जायरा का समर्थन करते हुए कहा कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे उसे माफी मांगनी चाहिए। हमने देश के लिए पदक लाकर उसे गौरवान्वित किया। जायरा एक सीधी-सादी लड़की है। शूटिंग के दौरान उससे कई बार मिली। उसने दंगल के लिए कड़ी मेहनत की है। पूरा देश उसके साथ है।
इसके साथ ही रेसलर बबिता फोगाट ने भी जायरा का समर्थन किया है। 'हम भी कई मुश्किलों का सामना करने के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मैं जायरा वसीम को बताना चाहती हूं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। पूरा देश उनके साथ है।'