घटना बीते साल की है। सोमवार का दिन था। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जवानों ने मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों के कमांडर जवानों का नेतृत्व कर रहे थे। जवानों ने चारों ओर से आतंकियों को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। बावजूद इसके जवानों ने आतंकियों से समर्पण करने की बात कही। लेकिन आतंकियों की ओर गोलियां आती रहीं। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।