बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस में काम कर चुकीं युविका चौधरी ने सोमवार को हांसी (हिसार,हरियाणा) पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उससे डीएसपी कार्यालय हांसी में बैठाकर पूछताछ की। डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि 3 घंटे पूछताछ करने के बाद युविका चौधरी को पुलिस बेल पर छोड़ दिया गया। युविका चौधरी के साथ करीब 10 बाउंसर और उसके पति प्रिंस नरूला और उनके अधिवक्ता भी मौजूद थे। बता दें कि युविका चौधरी ने 25 मई को अपने ब्लॉग पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के लिए एक अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अनुसूचित जाति अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी मे अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता रजत कलसन ने बताया कि इसके बाद उक्त अभिनेत्री ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज कराने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद उक्त अभिनेत्री ने हिसार की अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे 11 अक्तूबर को विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने उक्त अभिनेत्री को राहत देते हुए उसे अंतरिम जमानत दे दी थी और जांच में शामिल होने के आदेश दिए थे।
विशेष अदालत में चालान पेश करेगी पुलिस
अब पुलिस युविका चौधरी के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत में चालान पेश करेगी जहां पर उसे नियमित जमानत करानी पड़ेगी। उक्त अदालत में युविका चौधरी के खिलाफ आरोप साबित हुए तो उसे 5 साल तक की सजा भी हो सकती है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता रजत कलसन ने युवराज सिंह के खिलाफ भी एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था, जिसमें युवराज सिंह ने 17 अक्तूबर को पुलिस के सामने समर्पण किया था और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया था। कलसन ने बताया कि इसी तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ हांसी थाना शहर में मुकदमा दर्ज है। अभी उनकी गिरफ्तारी होनी बकाया है।
मीडिया से बनाई दूरी
एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ लघु सचिवालय पहुंचीं युविका चौधरी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। तीन घंटे तक मीडिया कर्मी युविका का इंतजार करते रहे, मगर उनके साथ आए बाउंसरों ने युविका को घेरे रखा और बिना बातचीत किए चली गईं।
बेल बांड पर छोड़ा
युविका चौधरी जांच में शामिल होने के लिए आई थीं। हमने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए युविका से पूछताछ की है। उसके बाद उन्हें बेल बांड पर छोड़ा गया। -डीएसपी विनोद शंकर हांसी।