गोरखपुर जिले के होटल कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को होटल के मालिक सुभाष शुक्ला से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। होटल में पुलिस के आने और घटना से जुड़े सवाल पूछे गए है। खबर है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर गुलशन गुप्ता और डॉ. अखलाक अहमद से भी सवाल जवाब किया है। एनेक्स में पूछताछ के बाद माना जा रहा है कि आरोपी सभी छह पुलिस वालों की बुधवार को पेशी है इसलिए सीबीआई कोई अर्जी दे सकती है।
जानकारी के मुताबिक, मनीष हत्याकांड की जांच करने आई तीसरी बार रविवार को गोरखपुर टीम पहुंची है। दोपहर में करीब 2 बजे होटल कृष्णा पैलेस के मालिक सुभाष शुक्ला को बुलाया था। सुभाष से करीब दो घंटे तक सवाल-जवाब हुए।
जानकारी के मुताबिक, मनीष हत्याकांड की जांच करने आई तीसरी बार रविवार को गोरखपुर टीम पहुंची है। दोपहर में करीब 2 बजे होटल कृष्णा पैलेस के मालिक सुभाष शुक्ला को बुलाया था। सुभाष से करीब दो घंटे तक सवाल-जवाब हुए।