बस्ती के अखंड कसौधन के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार आदित्य सिंह और सूरज सिंह मूलरूप से सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली गांव के रहने वाले हैं। पूरा परिवार सहजनवां कस्बे में मकान बनाकर रहता है। सूरज और आदित्य ने आईटीआई की पढ़ाई की है। शनिवार को दोनों आरोपियों के घर सन्नाटा रहा। पाली गांव स्थित घर पर कोई नहीं मिला।
सहजनवां के वार्ड नंबर-16 केशोपुर स्थित घर पर परिवार है, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद कर रखा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के पिता कृपानंद सिंह की खलीलाबाद में दुकान है। वह कपड़े के थोक कारोबारी हैं। पाली गांव के बेलौरा चौराहे पर भी कपड़े की दुकान खोल रखी है। कृपानंद के दोनों बेटे कपड़े की सप्लाई का काम करते थे।
सहजनवां के वार्ड नंबर-16 केशोपुर स्थित घर पर परिवार है, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद कर रखा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के पिता कृपानंद सिंह की खलीलाबाद में दुकान है। वह कपड़े के थोक कारोबारी हैं। पाली गांव के बेलौरा चौराहे पर भी कपड़े की दुकान खोल रखी है। कृपानंद के दोनों बेटे कपड़े की सप्लाई का काम करते थे।