{"_id":"5b7a623a42c79246633fcf60","slug":"two-preists-killed-in-temple-in-karnal-of-haryana","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मंदिर में घुसकर दो पुजारियों और एक सेवादार की हत्या, दो की जीभ काटी...दर्दनाक हैं तस्वीरें","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
मंदिर में घुसकर दो पुजारियों और एक सेवादार की हत्या, दो की जीभ काटी...दर्दनाक हैं तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करनाल(हरियाणा) Updated Mon, 20 Aug 2018 05:03 PM IST
1 of 7
करनाल में मंदिर में तीन लोगों की हत्या
Link Copied
मंदिर में घुसकर दो पुजारियों और एक सेवादार को मौत के घाट उतार दिया गया, दो की तो जीभ काट दी गई। मंदिर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए।
2 of 7
करनाल में मंदिर में तीन लोगों की हत्या
विज्ञापन
वारदात हरियाणा में करनाल जिले में मेरठ रोड स्थित यूपी बॉर्डर पर मंगलौरा पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर श्रीगोविंद धाम संत आश्रम भाई-बहन मंदिर में अंजाम दी गई। बदमाशों ने दो पुजारियों और सेवादार की हत्या कर दी। साथ ही एक पुजारी और एक सेवादार पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इनमें से दो पुजारियों की बदमाशों ने जीभ भी काटी। इस मामले में पुलिस ने मंगलौरा निवासी अरुण उर्फ गंजा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
3 of 7
करनाल में मंदिर में तीन लोगों की हत्या
मंदिर के संचालक सुनील शास्त्री ने बताया कि गांव बदनारा कैथल निवासी पंडित विनोद शर्मा अपने साले संगोही करनाल निवासी अजय शर्मा व मामा बाम्बरेहड़ी निवासी रविंद्र के साथ 18 अगस्त शाम 6 बजे मंदिर में आए थे। उन्हें यहां सात दिनों तक महामृत्युंजय का पाठ करना था। सुनील ने बताया कि सेवादार निसिंग निवासी हरजिंद्र और सुलतान मंदिर के पीछे गोशाला में बने एक कमरे में और तीनों पंडित मंदिर के मेन गेट के सामने बरामदे में सो रहे थे। देर रात करीब 15 बदमाश हथियारों से लैस होकर मंदिर में घुस गए।
4 of 7
करनाल में मंदिर में तीन लोगों की हत्या
विज्ञापन
सुनील ने बताया कि उन सभी पर हमला बोल कर हाथ बांधकर बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने गोशाला में सो रहे सेवादार सुलतान (58) की गला दबाकर हत्या कर दी। हरजिंद्र की जीभ काट ली। मंदिर के अंदर बरामदे में सो रहे पंडित विनोद (32) की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि विनोद के मामा रविंद्र (51) और साले अजय पर तेजधार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया और उनकी जीभ काट दी। देर शाम रविंद्र (51) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
करनाल में मंदिर में तीन लोगों की हत्या
विज्ञापन
मंदिर में चप्पलों समेत चढ़ा तो सेवादार ने टोका था
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि अरुण शिवरात्रि से एक दिन पहले शराब के नशे में चप्पल पहनकर मंदिर में घुस गया था। सेवादार हरजिंद्र के रोकने पर उसने हाथापाई की थी। इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।